Advertisement
अपराधउतर प्रदेश

सहारनपुर पुलिस ने लूट की घटना का किया पर्दाफाश, घटना को अंजाम देने वाले 03 शातिर लुटेरे को पुलिस मुठभेड़ में असलहा सहित किया गिरफ्तार

सहारनपुर । थाना सरसावा व क्राइम ब्रांच, स0पुर की संयुक्त टीम द्वारा जंगल ग्राम जगहेता नजीब चोपड़ा बाग के पास हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये घटना को अंजाम देने वाले 03 शातिर लुटेरो को बाद पुलिस मुठभेड़ किया गिरफ्तार, कब्जे से लूट के 70,500/-रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त की गई मोटर साइकिल व अवैध असलहा/कारतूस बरामदः-
अवगत कराना हैं कि दिनांक 23-11-2021 को कमलदीप पुत्र प्रवीण कुमार निवासी ग्राम बन्तीखेड़ा थाना बाबरी जनपद शामली से जंगल ग्राम जगहेता, चोपडा बाग के पास से अज्ञात बदमाशों द्वारा उसका बैग, जिसमें नगदी, टैब, चार्जर व कागजात थे, को डराकर छीन ले गये थे। जिसके सम्बन्ध में पीड़ित द्वारा दी गई लिखित तहरीरी सूचना के आधार पर थाना सरसावा पर मु0अ0सं0 408/2021 धारा 392/120बी भादवि पंजीकृत किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा उपरोक्त घटना का संज्ञान लेते हुये अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं बरामदगी के हेतु थाना सरसावा पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच टीम को भी लगाया गया।

जिसके क्रम में दिनांक 20-12-2021 को पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी नकुड़, सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में थाना सरसावा पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा उपरोक्त घटना को अंजाम देने वाले 03 शातिर लुटेरे क्रमशः 1-नीटू पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम सुन्हेटी थाना देवबन्द, सहारनपुर 2-पोपिन पुत्र शिवलाल निवासी ग्राम सुन्हेटी थाना देवबन्द, सहारनपुर 3-पदम उर्फ झगडू पुत्र इन्द्रपाल निवासी ग्राम कुम्हारहेड़ा थाना सरसावा, सहारनपुर को 02 अवैध तमंचे 315 बोर, 04 जिन्दा कारतूस, 02 खोखा कारतूस, 01 नाजायज चाकू, लूट के 70,500/-रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त की गई अपाचे मोटर साइकिल बिना नम्बर की सहित बाद पुलिस मुठभेड़ समय 19ः30 बजे गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई। जबकि गिरफ्तार अभियुक्त का एक अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सरसावा पर मु0अ0सं0 436/21 धारा 307 भादवि, मु0अ0सं0 437/21 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0 438/21 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 439/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।

Advertisement

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः
1-नीटू पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम सुन्हेटी थाना देवबन्द, सहारनपुर।
2-पोपिन पुत्र शिवलाल निवासी ग्राम सुन्हेटी थाना देवबन्द, सहारनपुर।
3-पदम उर्फ झगडू पुत्र इन्द्रपाल निवासी ग्राम कुम्हारहेड़ा थाना सरसावा, सहारनपुर।
बरामदगी का विवरणः-
1-02 अवैध तमचें 315 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस।
2-01 नाजायज चाकू।
3-लूट के 70,500/-रुपये नगद।
4-घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की अपाचे मोटर साइकिल।

पूछताछ का विवरणः
पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा फरार अभियुक्त का नाम मीतू पुत्र शीभा निवासी ग्राम सुन्हेटी थाना देवबन्द, सहारनपुर बताते हुये बताया कि दिनांक 23-11-2021 को समय करीब 01ः00 बजे जगहेता नजीब नकुड़ मार्ग से पदम उर्फ झगडू के कहने पर एक व्यक्ति से रुपयो का बैग डराकर छीना था, जिसमें 01 लाख 62 हजार रुपये व टैबलेट भी था तथा हम लोगो ने कुम्हारहेड़ा पदम उर्फ झगडू के घर पहॅुचकर रुपयों का बटवारा किया था तथा टैबलेट व बैग में अन्य कागजात को रखकर बैग को लोहे के पुल से नदी में फेक दिया था। बरामद नगदी उसी लूट की घटना की हैं तथा बाकी पैसे खर्च हो गये हैं। आज हम लूट की घटना को अंजाम देने के लिये एकत्र हुये थें कि पुलिस द्वारा पकड़े गये। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के लुटेरे हैं। जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही हैं। अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ जारी हैं।

Advertisement

गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी का नामः
1- धर्मेन्द्र सिंह, थानाध्यक्ष सरसावा, स0पुर।
2- जयवीर सिंह, प्रभारी स्वाट टीम, स0पुर।
3- अजब सिंह, प्रभारी सर्विलान्स सैल, स0पुर।
4-उ0नि0 अजय गौड, अभिसूचना विंग, स0पुर।
5-उ0नि0 पदम सिंह सैनी, थाना सरसावा, स0पुर।
6-उ0नि0 रईश अहमद, थाना सरसावा, स0पुर।
7-है0का0 82 संजीव, स्वाट टीम, स0पुर। 8-है0का0 366 यशपाल, सर्विलान्स सैल, स0पुर।
9-है0का0 अरुण राणा, स्वाट टीम, स0पुर।
10-है0का0 354 नफीसउद्दीन, थाना सरसावा, स0पुर।
11-का0 1255 विनित हुड्डा, सर्विलान्स सैल, स0पुर।
12-का0 866 मोहित, अभिसूचना विंग, स0पुर।
13-का0 1466 सूरज, थाना सरसावा, स0पुर।
14-का0 1111 विक्रान्त, थाना सरसावा, स0पुर।
15-का0 1303 आशीष राठी, थाना सरसावा, स0पुर।

Advertisement

Related posts

निर्धारित से अधिक किराया वसूलने वाले ऑटो, ई-रिक्शा और मैजिक चालकों के खिलाफ होगी कार्यवाही-: एडीएम सिटी

Sayeed Pathan

एटीएम लूट की 06 वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग के पाँच सदस्य गिरफ्तार

Sayeed Pathan

CAB विरोध-प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन में लगाई आग,रेलवे स्टेशन भी नहीं रहा सुरक्षित

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!