Advertisement
अपराधउतर प्रदेश

थाना गंगोह, सहारनपुर पुलिस द्वारा 02 शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से प्रतिबन्धित नशे की गोलियाँ व कैपसूल बरामद

सहारनपुर । अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहारनपुर द्वारा निर्गत आदेशो- निर्देशो के अनुपालन मे तथा क्षेत्राधिकारी गंगोह के निकट पर्यवेक्षण मे संदिग्ध व्यक्ति/वांछितो एवं अवैध नशे एवं नशे के व्यापार मे लिप्त अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक गंगोह श्री प्रविन्द्र पाल सिंह के कुशल नेतृत्व मे थाना गंगोह पुलिस द्वारा अभियुक्त 1. मनीष उर्फ मोहित पुत्र छोटेराम निवासी गढीसादान थाना इन्द्री जिला करनाल हरियाणा , को प्रतिबन्धित नशे की 1200 गोलियाँ ALPRASAFE-05 व एक मोटर साईकिल प्लेटिना रजि0न0 HR75A6012 को समय 14.05 बजे दिनांक 23.12.21 को दौतलपुर घाट पुलिस चौकी के पास से व अभि0 मनीष उर्फ मोहित की निशाःदेही पर चौधरी मैडिकल स्टोर मौ0 छत्ता कस्वा व थाना गंगोह के मालिक अभि0 2. रवि कुमार पुत्र त्रिलोक निवासी ग्राम चाऊपुरा थाना गंगोह जनपद सहारनपुर को मय प्रतिबन्धित नशे की 27600 टेबलैट एल्प्राजोलाम व 3400 कैप्सूल PARICON SPAS व 580 कैप्सूल SPAS TRACSA PLUS कैप्सूल सहित समय 17.25 बजे दिनांक 23.12.2021 को उसके मैडिकल स्टोर चौधरी मैडिकल स्टोर मौ0 छत्ता कस्वा गंगोह से गिरफ्तार किया गया है। अभि0 रवि कुमार उपरोक्त ने पूछताछ मे बताया कि हरियाणा मे बहुत से नशा करने वाले छात्र है जहाँ ये दवाईयाँ आसानी से बिक जाती है। नशीली दवाईयाँ मैं मनीष के जरिये हरियाणा में बिकवाता हूँ । जिससे हमे काफी अच्छा मुनाफा हो जाता है। अभियुक्तो के जुर्म के सम्बन्ध मे थाना गंगोह पर मु0अ0सं0 594/21 धारा 8/22/60(3) NDPS Act बनाम अभि0 मनीष उर्फ मोहित उपरोक्त व मु0अ0सं0 595/21 धारा 8/22 NDPS Act बनाम अभि0 रवि कुमार उपरोक्त पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तो को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पताः-*
1. मनीष उर्फ मोहित पुत्र छोटेराम निवासी गढीसादान थाना इन्द्री जिला करनाल हरियाणा
2. रवि कुमार पुत्र त्रिलोक निवासी ग्राम चाऊपुरा थाना गंगोह जनपद सहारनपुर
*बरामदगी का विवरणः-*
1. 1200 गोलियाँ ALPRASAFE-05 तथा 27600 टेबलैट एल्प्राजोलाम व 3400 कैप्सूल PARICON SPAS व 580 कैप्सूल SPAS TRACSA PLUS कैप्सूल
2. 01 मोटर साईकिल प्लेटिना रजि0न0 HR75A6012
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1.उ0नि0 श्री रणपाल सिंह, थाना गंगोह जिला सहारनपुर
2.उ0नि0 श्री कृष्ण कुमार, थाना गंगोह जिला सहारनपुर
3.है0का0 494 योगेश कुमार, थाना गंगोह जिला सहारनपुर
4.का0 1059 अनुज राणा, थाना गंगोह जिला सहारनपुर
5.का0 95 विक्रान्त, थाना गंगोह जिला सहारनपुर
6.का0 1870 पुनित यादव थाना गंगोह जिला सहारनपुर

Advertisement

Related posts

प्रवासी मज़दूर को लूटने वाले,दो अभियुक्त गिरफ्तार, एक अवैध तमंचा और चाकू बरामद

Sayeed Pathan

यूपी के बस्ती में एक साथ 50 कोरोना संक्रमित मज़दूर मिलने से मचा हड़कंप,,संक्रमितों की संख्या हुई 104

Sayeed Pathan

यूपी राज्यसभा चुनाव पर सस्पेंस खत्म, नहीं होगा मतदान, निर्विरोध निर्वाचन तय

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!