Advertisement
संतकबीरनगर

जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा, विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु, लगाए गए पुलिसबल व सम्बंधित को किया गया ब्रीफ

संत कबीर नगर । जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा संयुक्तरुप से केन्द्रीय पुलिस बल के अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह की उपस्थिति में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जनपद संतकबीरनगर की कुल 03 विधानसभा क्षेत्रों में दिनांक 03 मार्च 2022 को प्रस्तावित मतदान के दृष्टिगत केद्रीय पुलिस बल व विभिन्न जनपदों से प्राप्त पुलिस बल को चुनावों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु ब्रीफ किया गया ।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद की 03 विधानसभा, (312-विधानसभा मेहदावल में 04 जोन व 35 सेक्टर), (313-विधानसभा खलीलाबाद 04 जोन व 34 सेक्टर), (314 विधानसभा धनघटा 04 जोन व 36 सेक्टर ) में कुल 1021 मतदान केन्द्र व कुल 1553 मतदेय स्थल बनाये गये है। समस्त मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार पुलिस बल का व्यवास्थापन किया गया है।

Advertisement

उक्त मतदान को शांतिपूर्ण वातावरण में सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु वाह्य जनपद से कुल पुलिस बल निरीक्षक 16,  उपनिरीक्षक 241, मुख्य आरक्षी – 566, आरक्षी 2388 व 2601 होमगार्ड प्राप्त हुए हैं। मतदान केन्द्र व मतदेय स्थलों पर किये गये पुलिस बल का विवरण निम्नवत हैः-

उन्होेंने बताया कि जनपद में कुल मतदान के अनुसार निरीक्षक /उपनिरीक्षक- 397, मु0आ0/आरक्षी 3660, म0का0-127, होमगार्ड-2968 एवं अर्द्ध सैनिक बल की 60 कंपनी व 01 कंपनी तथा 01 प्लाटून पीएसी बल लगायी गयी है।

Advertisement

उक्त के अतिरिक्त जनपद संतकबीरनगर में सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु गठित मोबाइलों में जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक मोबाइल के साथ 01 उपनिरीक्षक, 11 हे0कां0/कां0, 03 म0का0, 03 सेक्शन पी0ए0सी, .05 सेक्शन सी0ए0पी0एफ0, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक मोबाइल के साथ 01 उपनिरीक्षक, 05 हे0का0 /का0, 02 म0कां0, 04 होमगार्डस, 1.5 सेक्शन पी0ए0सी, उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी (04) मोबाइल के साथ में 04 उपनिरीक्षक,16 हे0का0/का0, 04 म0का0, 08 होमगार्डस, 04 सेक्शन पी0ए0सी0, 12 जोनल मजिस्ट्रेट/जोनल पुलिस अधिकारी मोबाइल में 12 निरीक्षक/ उपनिरीक्षक, 24 हे0का0/ कां0, 24 होमगार्डस, 105 सेक्टर मजिस्ट्रेट मोबाइल में 105 हे0का0 / का0, 105 होमगार्डस, 105 सेक्टर पुलिस मोबाइल मे 420 हे0का0 /का0, 08 थाना मोबाइल में 08 निरीक्षक/उपनिरीक्षक, 24 हे0का0/का0, 08 म0का0, माननीय प्रेक्षक महोदय की सुरक्षा में 05 उपनिरीक्षक, 10 हे0का0/का0, 10 म0का0, 11 प्रत्याशी सुरक्षा में 22 हे0का0/का0, 20 अन्तर्जनपदीय बैरियर पर 20 उपनिरीक्षक, 40 हे0का0/का0, 40 होमागार्डस, 09 जनपदीय बैरियर पर 09 उपनिरीक्षक, 18 हे0का0/का0, 18 होमगार्डस, 32 पिकेट ड्यूटी हेतु 32 उपनिरीक्षक, 64 हे0का0/का0, 64 होमगार्डस, 30 स्टेटिक सर्विलांस टीम में 30 उपनिरीक्षक, 120 हे0का0/का0,  27 फ्लाइंग स्क्वायड टीम में कुल 27 उपनिरीक्षक, 108 हे0का0/का0, डिस्ट्रिक्ट स्ट्राइक टीम में 02 उपनिरीक्षक, 15 हे0का0/का0, 3.5 सेक्शन पी0ए0सी, मुख्यालय पर रिजर्व पुलिस बल में 05 उपनिरीक्षक, 17 हे0का0, 27 कां0, 17 रिक्रूट कां0 को लगाया गया है । इस प्रकार शांति व्यवस्था एवं मतदान ड्यूटी मे कुल 397 निरीक्षक/उपनिरीक्षक, 3660 हे0का0 /कां, म0का0-127, 2968 होमगार्डस एवं अर्द्ध सैनिक बल की 60 कंपनी तथा 01 कंपनी व 01 प्लाटून पी0ए0सी0 लगायी गयी है ।

जनपद संतकबीनगर की सीमा पर 20 बैरियर स्थापित किये गये है, जिसका उद्देश्य मतदान के दिन आसामजिक तत्वों को रोकना होगा, जिससे मतदान प्रभावित न हो सके साथ ही जनपद के अन्दर 09 स्थानों पर बैरियर स्थापित कराकर पर्याप्त पुलिस के द्वारा गहनतापूर्वक चेकिंग प्रचलित है। प्रत्येक थाना स्तर पर 02-02 क्यू0आर0टी0 टीम इस उद्देश्य के साथ लगायी गयी है कि निरन्तर भ्रमणशील होकर मतदान प्रक्रिय एवं शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे।

Advertisement

मतदान प्रक्रिया के दौरान जनपद के अन्दर आवागमन सुचारू रहे इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की महत्वपूर्ण व्यवस्था की गयी है जिससे लोगों को आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा मतदान केन्द्र पर आने-जाने वाले वाहनों को आसानी से लाया व ले जाया  जा सके। जनपद स्थित फायर स्टेशन मतदान के दिन उपलब्ध साजोसामान के साथ हाई एलर्ट पर रहेगा, किसी भी समस्या / सूचना पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचेगा।

मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण सकुशल एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने  हेतु अभिसूचना तन्त्र को अतिरिक्त प्रशिक्षण / ब्रीफिंग करके उन्हें निरन्तर क्रियाशील रहकर ऐसी प्रत्येक सूचना को संकलित करके अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु लगाया गया है जिनका मुख्य कर्तव्य होगा कि मतदान के दौरान लोगों के बीच शराब के वितरण, धन के वितरण, असलहों का प्रदर्शन कर किसी मतदाता आदि को डरा-धमका न सकें तथा वोटरों को मतदान से रोकने सम्बन्धी कार्यवाही पर विशेष दृष्टि रखेंगे ऐसी किसी भी सूचना पर तत्काल कार्यवाही हेतु सूचना का आदान-प्रदान करायेंगे। सादे वस्त्रों में भी पुलिस कर्मियों/बीट आरक्षियों की ड्यूटी लगायी गयी है, जो भ्रमणशील रहकर जनपद संतकबीरनगर के अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखेंगे।

Advertisement

मतदान दिवस पर शराब / बीयर की दुकानें पूर्णतः बन्द रहेंगी, संबन्धित थाना प्रभारी निरन्तर इनकी चेकिंग करते रहेंगे। किसी भी दशा में बैध / अवैध शराब की विक्री नहीं होने दी जायेगी ।

ड्यूटी में लगे सभी  अधिकारी/कर्मचारिगणों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सतत निर्देश ब्रीफिंग के दौरान दिये जा चुके हैं, ताकि चुनाव प्रक्रिया किसी भी दशा में प्रभावित न होने पाये । ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारिगणों से कोविड-19 के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने हेतु भी निर्देशित किया गया ।

Advertisement

Related posts

SANTKABIR NAGAR:: विधिक सेवा दिवस पर तीनों तहसील क्षेत्रों में विधिक जागरूकता शिविर एवं रैली का हुआ आयोजन

Sayeed Pathan

नोडल अधिकारी द्वारा की गयी विकास कार्यो की समीक्षा:: पात्र व्यक्तियाओं तक पहुचाएं जन कल्याण्कारीय योजनाओं का लाभ:- नोडल अधिकारी

Sayeed Pathan

आयुक्त बस्ती मण्डल ने संतकबीरनगर के नव निर्मित, कलेक्ट्रेट सभागार एवं वीडियो कॉफ्रेसिंग रूम का, फीता काट कर किया उद्घाटन

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!