Advertisement
टॉप न्यूज़राजनीति

भगवंत बने पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री: मान ने पंजाबी में ईश्वर के नाम की शपथ ली; बधाई देकर मोदी बोले- विकास के लिए मिलकर काम करेंगे

पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में पंजाबी में शपथ ग्रहण की। उन्हें गवर्नर बीएल पुरोहित ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मान ने पंजाबी में ईश्वर के नाम पर शपथ ली। इसके बाद भाषण देकर इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए। भगवंत मान अब पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। हालांकि कार्यकाल के लिहाज से वह पंजाब के 25वें CM हैं। मान की शपथ के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बधाई दी है और पंजाब के भविष्य के लिए मिलकर काम करने की बात कही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देते हुए पंजाब के लोगों के लिए मिलकर काम करने की बात कही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देते हुए पंजाब के लोगों के लिए मिलकर काम करने की बात कही है।
शपथ ग्रहण के बाद मान ने कहा कि शहीदों को सिर्फ कुछ ही तारीख में क्यों याद किया जाता है?। हमें हर रोज उनके बताए रास्तों पर चलना चाहिए। उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेताओं और वर्करों को कहा कि अहंकार बिल्कुल नहीं करना है। उन्होंने कहा कि मुझे इस तरह की खबर नहीं आनी चाहिए। मान ने केजरीवाल की तारीफ की और उनके लिए तालियां भी बजवाईं। पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने आज राजभवन में डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर को पंजाब विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई।

मान ने कहा कि वक्त और पब्लिक बहुत बड़ी चीज है। वह आदमी को अर्श से फर्श पर लाने में देरी नहीं करते। मान ने कहा कि बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, खेती, व्यापार, स्कूल, अस्पताल सबको ठीक करेंगे। उन्होंने कहा कि यहीं रहकर हम पंजाब का भला करेंगे।

Advertisement

मान ने कहा कि हम जनता के जैसे हैं और जनता बनकर ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सिलेबस में पढ़ाया जाएगा कि लोगों ने बिना किसी लालच के 20 फरवरी 2022 को वोट डालनी शुरू की थी।

खराब मौसम से शपथ ग्रहण में देरी
भगवंत मान ने 12.30 बजे शपथ लेनी थी लेकिन 50 मिनट की देरी से स्टेज पर पहुंचे। अफसरों के मुताबिक खराब मौसम की वजह से उन्हें खटकड़ कलां पहुंचने में देरी हुई। इस दौरान अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी मंच पर बसंती पगड़ी पहने नजर आए। दिल्ली सरकार के मंत्री स्टेज पर नजर आए।

Advertisement

मान का शपथ ग्रहण समारोह शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में होने की भी दिलचस्प वजह है। 2011 में यहीं से पंजाब के सफल कॉमेडियन रहे भगंवत मान ने सियासी जीवन शुरू हुआ था। भगवंत मान की अपील के बाद उनके समर्थक बसंती रंग की पगड़ी और दुपट्‌टा ओढ़कर समारोह में पहुंचे।

भगवंत मान के बेटे दिलशान और बेटी सीरत कौर।
भगवंत मान के बेटे दिलशान और बेटी सीरत कौर।

 

Advertisement

भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह के लिए अमेरिका से उनकी बेटी सीरत कौर मान और बेटा दिलशान मान भी खटकड़ कलां पहुंचे। मान का 2015 में पत्नी इंद्रप्रीत कौर से तलाक हो गया था।

शपथ ग्रहण के लिए रवाना होने से पहले भगवंत मान का ट्वीट

Advertisement
शपथ ग्रहण के लिए रवाना होने से पहले पार्टी के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा के साथ भगवंत मान। मान मोहाली एयरपोर्ट से अरविंद केजरीवाल के साथ खटकड़ कलां पहुंचे।
शपथ ग्रहण के लिए रवाना होने से पहले पार्टी के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा के साथ भगवंत मान। मान मोहाली एयरपोर्ट से अरविंद केजरीवाल के साथ खटकड़ कलां पहुंचे।

13 एकड़ में पंडाल, समारोह में 3 मंच बनाए
खटकड़ कलां में शपथ ग्रहण के लिए करीब 13 एकड़ में पंडाल लगाया गया। जिसमें 3 मंच बनाए गए। पहले मंच पर नए मुख्यमंत्री भगवंत मान और गवर्नर बीएल पुरोहित रहे। दूसरे पर CM अरविंद केजरीवाल और उनकी कैबिनेट बैठी।। तीसरे पर पंजाब के सभी 116 विधायकों के लिए कुर्सियां लगाई गईं। सुरक्षा के लिए करीब 10 हजार कर्मचारी तैनात किए गए। शपथ ग्रहण समारोह 100 एकड़ जगह में हुआ। जिसमें 40 एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था की गई थी।

Advertisement

Related posts

बड़े काम की चीज है “पीएम किसान ऐप” रजिस्ट्रेशन से लेकर किसान संबंधित तमाम जानकारी के लिए करें डाउनलोड

Sayeed Pathan

लॉक डाउन में मासूम का मददगार बना ये IPS अधिकारी, और फिर….

Sayeed Pathan

Twitter(ट्विटर) ने लांच किया वायस फीचर,बोलकर कर सकेंगे ट्वीट

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!