Advertisement
संतकबीरनगरअपराध

मूल्य से ज्यादा में बिक रही थी देशी शराब, जानकारी मिलने पर डीएम ने दिया FIR दर्ज़ करने का निर्देश

  • डीएम ने सम्बंधित अनुज्ञापी पर एफ0आई0आर दर्ज कराने का दिया निर्देश।
  • जिला आबकारी अधिकारी प्रस्तुत करें स्पष्टीकरण-डीएम

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि जनपद के बखिरा थाना अन्तर्गत पकड़िया चौराहे के देशी मदिरा की दुकान पर ओवर रेटिंग करने एवं दुकान खोलने की निर्धारित समय सीमा के अतिरिक्त भी मदिरा की विक्री करने से सम्बंधित वीडियों सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है जिसमें आबकारी विभाग के अधिकारियों एवं स्थानीय पुलिस चौकी की मिलीभगत तथा उन्हें रिश्वत देने सम्बंधी वक्तव्य का प्रकरण प्रकाश में आया है। जिलाधिकारी ने उक्त प्रकरण के सत्यता की अबिलम्ब जांच कर सम्बंधित अनुज्ञापी के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने जनपद में लाइसेंसी अंग्रेजी, बीयर, देशी मदिरा की दुकानों, मॉडल शॉप के सभी अनुज्ञापियों को उत्पादो को निर्धारित मूल्य पर बेचने तथा निर्धारित समय सीमा तक ही दुकान को खोलने का निर्देश देते हुए समय-समय पर जिला आबकारी अधिकारी सहित सम्बंधित उप जिलाधिकारी को इसकी सत्यता के परीक्षण हेतु औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नियमो का उल्लघन करने की दशा में सम्बधित विक्रेता के विरूद्ध तत्काल एफ0आई0आर0 दर्ज कराया जाए।

Advertisement

Related posts

फीता काट कर, दीप प्रज्जवलित कर मंडलायुक्त के हाथों, मगहर महोत्सव का किया गया शुभारंभ

Sayeed Pathan

बस्ती जेल में बंद महिला ने लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप

Sayeed Pathan

परियोजना निदेशक ने किया इस ग्राम सभा में पीएम आवास की जांच, खामियां मिलने पर खंड विकास अधिकारी को दिया ये सख्त निर्देश

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!