Advertisement
संतकबीरनगर

निःशुल्क”ओ”लेवल एवं “सी.सी.सी”. कम्प्यूटर प्रशिक्षण, पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये आनलाइन आवेदन आमंत्रित, जानिए आवेदन का पूरा प्रॉसेस

संत कबीर नगर । जिला पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चन्द्र ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में पिछड़ा वर्ग बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए निःशुल्क ‘‘ओ‘‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना संचालित की जा रही है। इसमें ऐसे आवेदक पात्र होंगे जो इण्टरमीडिएट (10$2) उत्तीर्ण हों एवं उनकी वार्षिक आय रू0 100000.00 (धनराशि रू0 एक लाख) से कम हो और प्रशिक्षणार्थी की आयु 35 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए व जनपद का मूल निवासी हो एवं प्रशिक्षणार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न ले रहा हो। प्रशिक्षणार्थियों का चयन कक्षा 12 के प्राप्त प्राप्तांक के आधार पर चयन समिति द्वारा किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि  वित्तीय वर्ष 2022-23 में ‘‘ओ‘‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए इच्छुक पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी www-obccomputertraining-upsdc-gov-in  अथवा backwardwelfare-up-nic.in दिनांक 06 जून 2022 से 16 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन  आवेदन के उपरान्त आवेदन की प्रति प्रिन्ट आउट प्राप्त कर समस्त अभिलेखों/विवरणों (पासपोर्ट 2 फोटो/आय/जाति/आधार व अन्य शैक्षिक अभिलेख) को स्वप्रमाणित करते हुए, उसकी समस्त हार्डकॉपी दो प्रतियों में कार्यालय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, संतकबीर नगर, विकास भवन के कक्ष संख्या 05 द्वितीय तल में विलम्बतम दिनांक 20 जून 2022 तक सायं 05.00 बजे तक जमा किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, संतकबीर नगर में सम्पर्क करें।

Advertisement

Related posts

रोटे.रामकुमार सिंह, ने चीन द्वारा तिब्बत में बने भगवान बुद्ध की 99 फीट ऊँची प्रतिमा को ध्वस्त किये जाने का किया विरोध

Sayeed Pathan

आदर्श जनता इंटर कॉलेज पचपेड़वा में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू-: प्रधानाचार्य

Sayeed Pathan

“यातायात जागरुकता” “माह नवम्बर” में आज, यातायात नियमों के पालन करने के लिए “वाहन चालकों” को किया गया जागरूक

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!