अन्य

भोजन बनाते समय गैस पाइप फटने से लगी आग, ग्रामीणों के सहयोग से अग्निशमन ने आग पर किया क़ाबू

महादेवा बस्ती : लालगंज थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव में बृहस्पतिवार को सुबह रोजाना की तरह भालचंद की पत्नी नीलम के भोजन बनाते समय गैस की पाइप में रिसाव होने के कारण आग लग गइ। जिसके कारण दो अन्य घरें भी आग की चपेट मे आ गए। गनीमत रहा गाँव वालो की मदद से अग्निशमन के लोगों ने आग पर काबू पा लिया।

जानकारी से पताचला कि बृहस्पतिवार को सुबह 8:30 बजे गांव के हरिश्चंद्र लालचंद, भालचंद, व फूलचंद के रिहायशी फूस के मकान में आग लग गई थी। इस घटना से घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया था। ग्रामीणों के सहयोग के द्वारा अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। यह घटना सुबह उस समय हुई जब भालचंद की पत्नी नीलम बृहस्पतिवार को सुबह खाना बनाने पहुंची माचिस जलाते ही रसोई गैस सिलेंडर में आग लग गया, आग को लगने से सिलेंडर तेजी से धमाके करते हुए हवा में उड़ने लगा जिससे आसपास के लोग देखते ही भयभीत हो गए। आवाज करते हुए हवा में आग लगते ही परिवार के लोग छप्पर में से बाहर निकल गए लेकिन तब तक आग ने उस रूप को धारण कर लिया जो काफी डरावना था।

Advertisement

रिपोर्ट-तबरेज आलम महदेवा बस्ती

Advertisement

Related posts

खाद्य सुरक्षा अधिकारी की छापेमारी से मिठाई विक्रेताओं में मचा हड़कंप

Sayeed Pathan

27 एकड़ में बनेगा लखनऊ फिल्म स्टूडियो, यूपी के प्रतिभाओं एवं तकनीकी लोगों को मिलेगा रोजगार

Sayeed Pathan

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!