Advertisement
अन्य

भ्रष्टाचार के मसाले से बना पुल टूटा, कई गावँ जलमग्न, ग्रामीणों में अफरा-तफरी

बस्ती ।  जिले के हरैया तहसील के अंतर्गत आने वाले गौर ब्लाक के बसहा व पकडी जप्ती गाँव के पास बीती रात पु टूटकर गिरने से कई गाँव जलमग्न हो गए हैं जिससे किसानो की फसलें  जलमग्न होकर बर्बाद होने के कगार पर पहुँच गई है ।

गाँव वालों ने बताया कि 2012 मे ठेकेदार के द्वारा घटिया मटेरियल से पुल का निमार्ण कराया गया था जिम्मेदारों के सह पर जो आज बीती रात टूटकर गिर गया। पुल का निर्माण गांव के रहने वाले लोगों के मकानों को ताख पर रखकर किया गया था पुलिया का निर्माण देर रात टूटकर गिरने से नहर का पानी गांव के चारों तरफ और किसानों के द्वारा लगाए गए फसलों को जलमग्न कर दिया। 2012 में एक ठेकेदार द्वारा प्रधानमंत्री सड़क योजना द्वारा निर्माण कराया गया था उसी के दौरान पुल बना था लेकिन आज देर रात पुल टूट कर गिर गया लेकिन विभागीय जिम्मेदार मौके पर अभी तक नहीं पहुंचे जोकि पुलिया की स्थिति को देखा जाए कि किस कारण वस धराशाई होना पड़ा।

Advertisement

रिपोर्ट-तबरेज़ आलम बस्ती

Advertisement

Related posts

देव मुरारी बापू हुए निष्काषित, प्रतिभा सिंह बनी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण न्यास महासचिव

Sayeed Pathan

बिना पहचान पत्र 2,000 रुपये के नोट बदलने की अनुमति के खिलाफ हाईकोर्ट में पीआईएल

Sayeed Pathan

कैंडल मार्च निकाल कर लेखपालों ने किया धरना प्रदर्शन

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!