संतकबीरनगर

जिला कारागार संतकबीरनगर का मासिक निरीक्षण: तीन बंदियों ने किया खाने की गुणवत्ता को लेकर शिकायत, जेल अधीक्षक को दिया गया ये निर्देश

संतकबीरनगर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संत कबीर नगर के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश लक्ष्मी कान्त शुक्ल के निर्देशानुसार आज दिनाँक 29-08-2022 को जिला कारागार सन्त कबीर नगर का प्राधिकरण के सचिव मीनाक्षी सोनकर एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा निरीक्षण किया गया। सभी बंदियों से बैरक में जाकर एक-एक करके बात-चीत की गयी तथा जेल के चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। चिकित्सालय में भर्ती बंदी संतोष कुमार द्वारा बताया गया कि पिछले एक महिने से पैर की समस्या है जोकि ठीक नही हुई है तथा बंदी भगवानदास द्वारा सायटिका की बीमारी बताई गई। इस संबंध में फार्मासिस्ट को आवश्यक उपचार हेतु निर्देशित किया गया।

बंदी एजाज शाह ने बताया कि उसको सरकारी अधिवक्ता की आवश्यकता है, जिस संबंध में जेलर को निर्देशित किया गया कि बंदी से प्रार्थना पत्र प्राप्त कर प्राधिकरण में प्रेषित करें। बंदी गयासुद्दीन, सत्य प्रकाश राय और पवन द्वारा खाने की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की गयी, जिस हेतु जेल अधीक्षक को आवश्यक करवाही हेतु निर्देशित किया गया है। निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक जी0आर0 वर्मा, उप कारागार कमल नयन सिंह, डा.वरुणेश फार्मासिस्ट डी0पी0 सिंह, जेल वार्डर सिद्धार्थ व देवेश तथा परा विधिक स्वयं सेवक रिंकू चौहान मौजूद रहे। यह जानकारी प्राधिकरण के सचिव मीनाक्षी सोनकर द्वारा दी गयी।

Advertisement

(मीनाक्षी सोनकर)
सचिव/न्यायिक अधिकारी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
संत कबीर नगर।

Advertisement

Related posts

आजादी का अमृत महोत्सव, फ़िटनेश की डोज, आधा घंटा रोज

Sayeed Pathan

सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया, स्वर्गीय राजीव गांधी का जन्म दिवस

Sayeed Pathan

ग्राम सभा भरवलिया बूधन से नवनिर्वाचित प्रधान प्रतिनिधि, मक़सूद अहमद ने मतदाताओं को दी बधाई जताया आभार

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!