सईद पठान संपादक
संत कबीर नगर । जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह व पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार द्वारा समाज कल्याण विभाग एवं किसान सेवा संस्थान बनकटी, बस्ती द्वारा संचालित वृद्धाआश्रम में जन कल्याण समिति के सौजन्य से 30 वृद्धजनों को शाल,फल एवं मिष्ठान वितरित कर उनका कुशल क्षेम पूछ कर आश्रम में नियमित मिल रहे भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिए।
डीएम व एसपी ने वृद्धा आश्रम में रह रहे माता पिता तुल्य वृद्ध जनो को शाल, मिष्ठान एव फल वितरित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, ओएसडी बलदाऊ शर्मा, समिति के सदस्य आशुतोष राय,अजय राय, प्रबंधक अखिलेश्वर मणि त्रिपाठी, भाजपा नेता श्री राम प्रकाश राय, सहित किसान सेवा संस्थान के समस्त कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।