Advertisement
संतकबीरनगर

जर्जर निष्प्रयोज्य भवन में स्थापित उपभोक्ता न्यायालय को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए, अधिवक्ताओं ने डीएम को दिया ज्ञापन

संतकबीरनगर : पुराने तहसील परिसर में जर्जर निष्प्रयोज्य भवन में संचालित हो रहे उपभोक्ता न्यायालय को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग को लेकर  मंगलवार को अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक  ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है,।  इस दौरान जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष/न्यायाधीश अनिल कुमार सिंह,सदस्य सुशील देव् व महिला सदस्य श्रीमती संतोष मौजूद रहे।

मिली जानकारी के अनुसार सिविल बार एसोसिएशन व जनपद बार एसोसिएशन के द्वारा संयुक्त पत्रक में अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम दिव्या मित्तल को सौंपते हुए बार एसोसिएशन के महामंत्री राकेश मिश्र व दुर्गेश नारायण मिश्र ने कहा कि दीवानी न्यायालय से लगभग पांच किमी दूर संचालित उपभोक्ता न्यायालय पहुंचने के लिए हाइवे पार करना पड़ता है। आये दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। लगभग चार वर्ष पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा उक्त भवन को निष्प्रयोज्य घोषित किया जा चुका है। जर्जर भवन में ही अभी भी न्यायिक कार्य संपादित किये जा रहे हैं। उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह व सदस्य सुशील देव व महिला सदस्य श्रीमती संतोष के द्वारा निरंतर अन्यत्र जगह संचालित किए जाने हेतु जिला प्रशासन समेत राज्य आयोग को सूचित किया जा रहा है। बावजूद इसके जिला प्रशासन उदासीन है।

Advertisement

भवन के छत के प्लास्टर जगह-जगह से टूटकर गिर रहे हैं। कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। सिविल बार एसोसिएशन के महामंत्री राकेश मिश्र व जनपद बार एसोसिएशन के महामंत्री ने कहा कि उपभोक्ता आयोग के भवन को अतिशीघ्र जिलाधिकारी कार्यालय के समीप स्थानांतरित किया जाना आवश्यक हो गया है। वहां कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है।

इस दौरान पीठासीन अधिकारी अनिल कुमार सिंह,सदस्य सुशील देव् व श्रीमती संतोष के अलावा बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व अधिवक्ता त्रयम्बक त्रिपाठी, दयाशंकर मिश्र, अन्जय कुमार श्रीवास्तव तथा अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

Advertisement
Sabhar newsamacharplus

Related posts

राष्ट्रीय प्रेस दिवस 16 नवम्बर:: प्रेस की स्वतंत्रता और निष्पक्षता का महत्त्व साझा करने का अवसर है प्रेस दिवस:- सईद पठान

Sayeed Pathan

पुनर्मतगणना परिणाम- सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं “यूथ लीडर “वैभव” ने बताया जनादेश की जीत…

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर में टेली मेडिसिन सेंटर: लखनऊ में बैठे विशेषज्ञ चिकित्‍सकों द्वारा, आडियो विजुअल माध्‍यम से मरीजों का ऐसे किया जाता है इलाज

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!