Advertisement
संतकबीरनगर

संतकबीरनगर: कक्षा 11-12 एवं दशमोत्तर कक्षाओं हेतु छत्रवृति आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर निर्धारित-:जिला समाज कल्याण अधिकारी

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार ने जनपद के समस्त संस्थाओं (कक्षा 11-12 एवं दशमोत्तर कक्षाओं हेतु) को सूचित किया है कि शैक्षिक सत्र 2022-23 में छात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये जाने के तिथि दिनांक 01 दिसम्बर 2022 से दिनांक 10 दिसम्बर 2022 तक निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि उक्त समय-सारिणी के समयावधि के अन्तर्गत वार्षिक परीक्षाफल अथवा सेमेस्टर होने की दशा में दोनो सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित होने के बाद उत्तीर्ण/प्रोन्नत (Promoted with mark) होने पर ही छात्र अपने पूर्व आवेदन पत्र का नवीनीकरण कर सकेंगे। नवीनीकरण के छात्र को केवल अगली कक्षा में प्रवेश की तिथि तथा गत कक्षा का परीक्षाफल व नामांकन संख्या (Enrollment Number) अंकित करते हुए ऑनलाइन आवेदन किया जाना है। नवीनीकरण के आवेदन में कोई अन्य सूचना नही भरनी होगी। छात्र द्वारा दिनांक 02 मई 2022 को जारी समय-सारिणी की समयावधि में वार्षिक परीक्षाफल/दोनो सेमेस्टर का परीक्षाफल न निकलने की दशा में Result Not Yet Declared आप्शन चुनते हुए आनलाइन आवेदन किया गया हो तो ऐसे सभी छात्रों का डाटा संदेहास्पद श्रेणी में होने के कारण डाटा को सही करने की वर्तमान समय-सारिणी की समयावधि दिनांक 06 जनवरी 2023 से 13 जनवरी 2023 तक सही करके संस्था से भी यथास्थान परीक्षाफल अंकित कराते हुए अग्रसारित करना होगा।

उन्होंने बताया कि दिनांक 13 जनवरी 2023 तक परीक्षाफल न निकलने अथवा छात्र द्वारा पूर्व में Result Not Yet Declared आप्शन से अग्रसारित न करने की दशा में आवेदन निरस्त माना जायेगा। संस्था द्वारा छात्र का आवेदन ऑनलाइन अग्रसारित करते समय छात्र का गत वर्ष की परीक्षा (सेमेस्टर होने की दशा में दोनो सेमेस्टर के अंको को जोड़ते हुए) का प्राप्तांक एवं पूर्णांक तथा उपस्थिति का प्रतिशत भरना अनिवार्य होगा। दिनांक 07 नवम्बर 2022 तक फाइनल प्रिन्ट न लेने वाले तथा 15 नवम्बर 2022 तक शिक्षण संस्थान से अग्रसारित न होने वाले लम्बित डाटा को उक्त समय-सारिणी में निर्धारित तिथियों के अन्तर्गत फाइनल प्रिन्ट/अग्रसारण की कार्यवाही की जा सकेगी।

Advertisement

Related posts

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने करोड़ो की लागत से बने संतकबीर अकादमी एवं शोध संस्थान का किया लोकार्पण,अपने संबोधन में महामहिम ने क्या कहा पढ़िए पुरी ख़बर

Sayeed Pathan

अपर जिला जज़ के निरीक्षण में मिली, वन स्टॉप सेन्टर में नहीं हो रही सफाई की शिकायत

Sayeed Pathan

सावधान-जिले में एड्स से ग्रसित हैं 156 लोग,,इसमे 27 महिला और 25 बच्चे हैं शामिल-डॉ एसडी ओझा

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!