संतकबीरनगर । 03 लोगों के खाते से साइबर फ्राड के माध्यम से उड़ाए गए 30,270 रूपये को साइबर हेल्प डेस्क कोतवाली खलीलाबाद द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीडित के खाते में वापस कराया गया ।
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार द्वारा जनपद में साइबर अपराधों की रोकथाम व साइबर अपराधों में त्वरित कार्यवाही हेतु साइबर सेल सहित जनपद के समस्त थानों पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क को निर्देशित किया गया है ।
उक्त निर्देश के क्रम में साइबर हेल्प डेस्क टीम थाना कोतवाली खलीलाबाद द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 03 लोगों के खाते से साइबर फ्राड के माध्यम से उड़ाए गए 30,270 रुपये को वापस कराया गया है । विवरण निम्नवत हैः-
थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर साइबर क्राइम टीम को सूचना प्राप्त हुई कि
1- श्रीमती शीतल श्रीवास्तव निवासी घोरखल, थाना कोतवाली खलीलाबाद संतकबीरनगर के बैंक खाते से 20200/- रुपया फोन काल के जरिये फ्राड करके काट लिया गया था, जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्पूर्ण धनराशि 20200/- रुपया पीडित के बैंक खाते में वापस कराया गया ।
2- श्री इन्द्रजीत पुत्र हरिकेश मौर्या निवासी आजमपुर थाना कोतवाली खलीलाबाद संतकबीरनगर के बैंक खाते से 19019/- रुपया फोन काल के जरिये काट लिया गया था जिसमे त्वरित कार्यवाही करते हुए 9070/- रुपया पीड़ित के खाते में वापस कराया गया ।
3- श्रीमती शिखा वर्मा निवासी गोला बाजार थाना कोतवाली खलीलाबाद संतकबीरनगर के बैंक खाता से 2770/- रुपया फ्राड करके काट लिया गया था, जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के बैंक खाते में 1000/- रुपया वापस कराया गया ।
इस तरह कोतवाली खलीलाबाद साइबर हेल्प डेस्क द्वारा कुल धनराशि 30270/- रुपया पीड़ित व्यक्तियों के बैंक खाते में वापस कराया गया, जिस पर पीडितों द्वारा प्रसन्नता प्रकट करते हुये पुलिस को धन्यवाद दिया गया ।
आपको बतादें कि यह पैसा वापस कराना तभी सम्भव हो पाया जब इन्होंने इसकी सूचना तत्काल साइबर सेल को दिया गया । यदि आपके साथ किसी भी तरह का साइबर अपराध घटित होता है तो इसकी सूचना तत्काल गृह मंत्रालय भारत सरकार के साइबर फ्राड हेल्पलाइन नं0- 1930 या 112 पर काल करें, साथ ही साइबर अपराध पोर्टल (https://cybercrime.gov.in) पर शिकायत रजिस्टर करें ।
थाना कोतवाली खलीलाबाद साइबर हेल्प डेस्क टीम का विवरणः-
उ0नि0 प्रतिभा सिंह, कां0 ज्ञानप्रकाश सिंह ।