- विधायक मेहदावल एवं डीएम द्वारा किसान सम्मान दिवस का फीता काटकर किया गया शुभारंभ।
- जनपद के 30 प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र भेंट कर किया गया सम्मानित।
संत कबीर नगर । भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिवस को जनपद में किसान सम्मान दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया l कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन प्रांगण में किया गया, जिसमें कृषि, उद्यान, पशुपालन , मत्स्य पालन, समाज कल्याण, बीमा कंपनी एवं अन्य निजी बीज उर्वरक कंपनियों के द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं एवं उत्पादों का प्रचार-प्रसार करते हुए किसानों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक मेहदावल अनिल त्रिपाठी एवं जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के द्वारा फीता काटकर एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में मा0 विधायक, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार द्वारा पशुपालन, कृषि, मत्स्य पालन, उद्यान के क्षेत्र में प्रगतिशील किसानों को माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
धान के अधिक उत्पादन में प्रथम स्थान कृष्ण भगवान राय निवासी बालू शासन एवं द्वितीय स्थान राधे श्याम सिंह पुत्र गब्बू लाल ग्राम अहरा विकासखंड हैसर बाजार ने प्राप्त किया। इसी प्रकार तिल में प्रथम स्थान अखिलेश कुमार पांडे पुत्र नंदलाल पांडे ग्राम बौर व्यास विकासखंड सांथा एवं द्वितीय स्थान विनोद कुमार श्रीवास्तव पुत्र अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव , गेहूं में प्रथम स्थान मोहम्मद हसन पुत्र मंजूर अली एवं द्वितीय स्थान भगवान राय पुत्र राम मूरत, सरसों में प्रथम स्थान प्रेम चंद्र तिवारी पुत्र राजमन एवं रामपाल पुत्र राम ललित को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया l
इसी प्रकार पशु पालन में अच्छे पशु पालक दीपक राय पुत्र श्री सुरेंद्र राय, रफी अहमद पुत्र श्री अबू जफर, जितेंद्र कुमार पुत्र इंद्रजीत चौधरी, उदय राज पुत्र स्वर्गीय राम सुभग, प्रदीप पाल पुत्र हरिशंकर पाल, रमेश चंद्र पांडे पुत्र राम उजागीर को सम्मानित किया गया l
उद्यान विभाग की फसलों में अच्छे उत्पादन हेतु राम सहाय पुत्र सिरताज केला उत्पादन में प्रथम स्थान, जबकि सिराज अहमद पुत्र अब्दुल लतीफ द्वितीय स्थान प्राप्त किए l इसी प्रकार राम प्रसाद पुत्र श्रीराम , जगन्नाथ पुत्र श्री राम शरण, अशोक कुमार चौधरी पुत्र हरी राम, राम सुभग वंशराज, राघवेंद्र सिंह पुत्र राधेश्याम सिंह, राम दरस पुत्र उदय राज को क्रमश: संकर फूल गोभी, आलू, टमाटर में अच्छा उत्पादन करने हेतु सम्मानित किया गया l
मत्स्य पालन में सोहन पुत्र जयंती , जयप्रकाश पुत्र बुधराम, जुबेर अहमद पुत्र मोहन, सूरज आनंद निषाद पुत्र जितिन प्रसाद , पुरुषोत्तम पुत्र राम रेखा , राजेंद्र पुत्र घुरहूँ, अजय कुमार पुत्र हरी राम, लाल जी पुत्र पहलाद को अधिक मछली उत्पादन हेतु सम्मानित किया गया l
विधायक मेहदावल अनिल त्रिपाठी ने अपने संबोधन में किसान भाइयों से अपील किया कि किसान भाई जो आज अच्छे उत्पादन के कारण सम्मानित होते हुए हैं , उनका भी यह दायित्व है कि अपने क्षेत्र के अन्य किसानों को भी नवीन तकनीकी से जोड़ें एवं उनको भी अधिक उत्पादन हेतु प्रेरित करें और अन्य किसान जो अधिक उत्पादन करने में कहीं पीछे हैं वह विभागीय योजनाओं , तकनीकी जानकारी प्राप्त करके अपनी खेती को सुधार करें और अपनी उपज को बढ़ाएं l उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं भारत सरकार किसानों के हित के लिए निरंतर प्रयासरत हैं, जिसके लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना , कृषि यंत्रीकरण योजना, बीज, उर्वरक पर अनुदान की व्यवस्था इत्यादि किसानों के हित के लिए दी जा रही है l
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने किसान भाइयों से कहा कि वर्तमान में नवीनतम तकनीकी जानकारी एवं नवीनतम यंत्रों के उपयोग से ही उपज मे बढ़ोतरी एवं गुणवत्ता युक्त उत्पादन करके किसान भाई अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं l जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन निरंतर तत्पर है, उनके लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को लागू कर किया जा रहा है , उन्होंने किसानों के हित को सर्वोपरि रखकर समस्त विभागों को कार्य करने हेतु निर्देशित किया। कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा सेतवान राय, सांसद प्रतिनिधि आनंद त्रिपाठी, उप कृषि निदेशक लोकेंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य विजय कुमार मिश्र, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी, के वी के के वैज्ञानिक डॉ अरविंद सिंह, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं मा0 जनप्रतिनिधिगण एवं भारी संख्या में सम्मानित किसान भाई उपस्थित रहे l
सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित।