संत कबीर नगर । गोरखपुर की रहने वाली संतकबीरनगर जनपद के मेंहदावल में चकबंदी अधिकारी के पेशकार आहमद हुसेन सिद्दीकी की पुत्री अनीशा गौहर ने संघ लोक सेवा आयोग की ’आई ई एस’ परीक्षा में पूरे भारत में 11वी रैंक प्राप्त कर संतकबीरनगर और और गोरखपुर का नाम रौशन किया है । इनका चयन सहायक निदेशक (वित्त मंत्रालय भारत सरकार) के पद पर हुआ है ।
आपको बता दें कि अनीशा गौहर शास्त्री नगर गोरखपुर की रहने वाली है , जानकारी के मुताबिक अनीशा गौहर ने गोरखपुर यूनिवर्सिटी से ’बीएससी’ करने के उपरांत आईआईटी रुड़की से ’एमएससी’ किया और वर्तमान में वह आईआईटी खड़कपुर से पीएचडी कर रही हैं । अनीशा गौहर ने अपने परिवार के साथ साथ चकबंदी विभाग का भी नाम रोशन किया है इनकी इस बड़ी उपलब्धि पर परिवार, रिस्तेदार और सुभचिंतको सहित चकबंदी लेखपाल संघ जनपद संत कबीर नगर ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।