Advertisement
संतकबीरनगर

डीएम का निर्देश: मार्च 2023 तक 01 लाख परिवारों को गोल्डेन कार्ड से आच्छादित किये जाने हेतु, सीएमओं और सम्बंधित अधिकारी प्रतिदिन चलायें अभियान

  • डीएम की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग एवं सम्बंधित कार्यदायी संस्थाओं की सेक्टोरल समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
  • डीएम ने मार्च 2023 तक 01 लाख परिवारों को गोल्डेन कार्ड से आच्छादित किये जाने हेतु सीएमओं सहित सम्बंधित अधिकारियों को किया निर्देशित।

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में जनपद के विकास प्राथमिकताओं की सेक्टोरल समीक्षा के क्रम में स्वास्थ्य विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित कार्यदायी संस्थाओं की बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यो, योजनाओं, टीकाकारण अभियान, आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड की प्रगति आदि से सम्बंधित कराये जा रहें कार्याे की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति की विस्तृत समीक्षा किया।

जनपद में स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य सम्बंधित विभागों द्वारा पात्र व्यक्तियों हेतु बनाये जा रहें आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड की प्रगति के बारे में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि विगत सितम्बर माह से अबतक लगभग 35000 गोल्डन कार्ड बनाये गये है।

Advertisement

जिलाधिकारी ने सीएमओ, डीएसओ, डीपीआरओ सहित सभी सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आपसी समन्वयता के साथ इसमें प्रगति दर्शाते हुए आगामी मार्च 2023 तक प्रत्येक दशा में कम से कम 1 लाख परिवारों को गोल्डन कार्ड बना दिया जाए। उन्होंने लक्ष्य प्राप्त करने कि दिशा में अभियान चला कर प्रतिदिन कम से कम 7000 गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं में कोई भी पात्र महिला या पुरूष योजना के लाभ से वंचित न रहें। अधिकारीगण ग्रामीण स्तर पर कार्यरत कर्मियों से आख्या प्राप्त कर विभागीय स्तर पर इसकी समीक्षा नियमित अन्तराल पर करते रहें। जिलाधिकारी ने बैठक में कार्यदायी संस्थाओं द्वारा सीएचसी पौली एवं बेलहर कला के निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पाये जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए इस संबंध में अलग से बैठक कर प्रत्येक दशा में इस माह कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

Advertisement

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध कुमार सिंह, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्साधीक्षक डा0 ओ0पी0 चतुर्वेदी, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ल, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, ओएसडी बलदाऊ शर्मा, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक पखवाड़े का सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ, प्रचार वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Sayeed Pathan

कायाकल्‍प अवार्ड में प्रतिभाग करेंगी जिले की 5 स्‍वास्‍थ्‍य इकाईयां -सीएमओ

Sayeed Pathan

नगर निकाय चुनाव:: बसपा के अध्यक्ष पद प्रत्याशी “परवेज अहमद”, सपा और भाजपा को देंगे सीधी टक्कर!!

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!