Advertisement
संतकबीरनगर

“कम लागत में कैसे हो अधिक लाभ”: कृषि क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण पर किसानों और अन्य संबंधित हित धारकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

संत कबीर नगर । कृषि विज्ञान केंद्र, बगही, संत कबीर नगर (नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित) पर उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विकास अभिकरण द्वारा कृषि क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण पर किसानों और अन्य संबंधित हित धारकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें केंद्र के अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह, प्रोजेक्ट ऑफीसर उत्तर प्रदेश नेडा, प्रभाकर झा तथा केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ संदीप कश्यप, डॉक्टर आर बी सिंह, डॉ तरुण कुमार, डॉ देवेश कुमार डॉ रत्नाकर पांडे एवं डॉ सतीश चक्रवर्ती उपस्थित रहे तथा क्षेत्र के 112 प्रगतिशील पुरूष/महिला  कृषकों ने कृषि में ऊर्जा संरक्षण विषय प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।

Advertisement

केंद्र के अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह कृषि के क्षेत्र में ऊर्जा/श्रम का उचित उपयोग/संरक्षण करते हुए कम लागत में अधिक लाभ कृषक भाई कैसे प्राप्त करें की जानकारी दी।

प्रोजेक्ट ऑफिसर यूपी नेडा प्रभाकर झा ने सोलर ऊर्जा/बिजली चालित यंत्रो में स्टार रेटिंग, सिंचाई के पम्प कृषि में सिंचाई में प्रयुक्त होने वाले यंत्र आदि के बारे में विस्तृत जानकारी किसान भाइयों को दी। डॉक्टर आर बी सिंह ने कृषि में सौर ऊर्जा का प्रयोग कैसे करें, सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त करें एवं कम लागत में अधिक उत्पादन कैसे प्राप्त करें विषय पर जानकारी किसानों को दी।

Advertisement

डॉ देवेश कुमार ने धान की सीधी बुवाई  के यंत्रों और उनके लाभ तथा कृषि में प्रयोग होने वाले सिंचाई, जुताई पम्पसेट प्रयोग तथा उनके रख रखाव के बारे में जानकारी दी। डॉ तरुण कुमार ने उद्यान एवं वानिकी के साथ खरीफ़ में सब्जियों की खेती पर प्रकाश डाला।

डॉ. संदीप कश्यप जी ने कृषि के क्षेत्र में पशुपालन के बढ़ने महत्व एवं वैकल्पिक ऊर्जा की जानकारी दी। डॉ रत्नाकर पांडे जी ने खरीद में धान तिलहन/दलहन फसलों की खेती कैसे करें पर कृषकों को विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ आर वी सिंह ने किया एवं अंत मे आये हुए अतिथियो एवं कृषकों को धन्यवाद ज्ञापन डॉ सतीश चक्रवर्ती जी ने किया।

Advertisement

Related posts

छः मिनट में मौके पर पहुँची पीआरवी,दो पक्षों में हो रहे विवाद को कराया शांत

Sayeed Pathan

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, जनपद पुलिस ने किया ये सराहनीय कार्य

Sayeed Pathan

पांच साल में सात बार टीकाकरण करवाना अनिवार्य है। यह टीके 12 प्रकार की बीमारियों से करते हैं सुरक्षा:-सीएमओ

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!