Advertisement
संतकबीरनगर

सड़क सुरक्षा माह-2023:: प्रभारी यातायात पुलिस द्वारा स्कूली छात्राओं को यातायात निमयों के बारे में दी गयी जानकारी

संतकबीरनगर  । दिनांक 17.01.2023 को पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी यातायात अम्बरीश सिंह भदौरिया के पर्यवेक्षण में “सड़क सुरक्षा माह- 2023” के दृष्टिगत प्रभारी यातायात  परमहंश मय टीम द्वारा *मौलाना आजाद इंटर कालेज खलीलाबाद की छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए मैपल एप (mappls app) के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी तथा पम्पलेट प्रदान किए गए । प्रभारी यातायात द्वारा सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ लोगों से अपील किया गया की वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील की गयी । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय के शिक्षक व याताया पुलिस के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Advertisement

Related posts

प्रेक्षकगणों एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में, आर0ओ0/ए0आर0ओ0 एवं प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक हुई आयोजित

Sayeed Pathan

प्रदेश सहित जिले में टिड्डी दलों के आगमन के मद्देनजर, जिलाधिकारी ने जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों को स्थिति से निपटने हेतु किया निर्देशित

Sayeed Pathan

पिछड़ा वर्ग बेरोजगार युवक/युवतियों के लिये निःशुल्क ‘‘ओ’’ लेवल एवं सी.सी.सी,कम्प्यूटर प्रशिक्षण, 12वीं पास 23 अगस्त 2020 तक यहाँ करें आवेदन

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!