Advertisement
अन्य

सड़क सुरक्षा माह-2023:: यातायात पुलिस द्वारा मुखलिसपुर तिराहे के आसपास से हटाया गया अतिक्रमण,पुनः अतिक्रमण न करने की अपील के साथ दी गई चेतावनी

संतकबीरनगर । सड़क सुरक्षा माह-2023 के दृष्टिगत यातायात पुलिस द्वारा मंगलवार को थाना कोतवाली खलीलाबाद अन्तर्गत मुखलिसपुर तिराहे के आसपास से अतिक्रमण को हटवाया गया ।

मीडिया सेल मिली जानकारी के अनुसार सड़क सुरक्षा माह-2023 के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक संकतबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी यातायात अंबरीश सिंह भदौरिया के निकट पर्यवेक्षण में मंगलवार दिनांक 31.01.2023 को प्रभारी यातायात  परमहंस के नेतृत्व में समस्त टीम एवं जनसहयोग के माध्यम से थाना कोतवाली खलीलाबाद अन्तर्गत मुखलिसपुर तिराहे के आस पास अवैध रुप से अतिक्रमण करते हुए लगाए गए ठेलों / दुकानों को हटवाया गया

Advertisement

साथ ही दुकानदारों से पुन: अतिक्रमण न करने की अपील की गयी तथा उक्त अपील का उल्लंघन करने पर नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही करने हेतु चेतावनी दी गयी , तद्उपरान्त कोतवाली खलीलाबाद के चिता मोबाइल पर ड्यूटी में लगे कर्मचारीगण को भी निगरानी हेतु निर्देशित किया गया ।

प्रभारी यातायात द्वारा उपस्थित जनमानस को अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करने हेतु बताया गया जिससे कि जनपद में यातायात व्यवस्था सुगम बनी रहे । इस दौरान उ0नि0 भोला प्रसाद, उ0नि0 गंगा प्रसाद, हे0क0 अजय राय, हे0का0 राम करन गुप्ता, हे0का0 अजय पाण्डेय आदि मौजूद रहे ।

Advertisement

Related posts

कब रुकेगा रेलवे ट्रैकों पर मौत का बढ़ता आंकड़ा ?– अशोक भाटिया वसई रोड यात्री संघ

Sayeed Pathan

खाद्य तेल में मिलावट खोरों की जमानत याचिका खारिज,मिलावट खोरों में मचा हड़कंप

Sayeed Pathan

रंग लाया वैभव चतुर्वेदी के नेतृव में होजरी लघु उद्यमियों का धरना प्रदर्शन, अब टेंडर पाए ठेकेदार, लघु उद्यमियों से खरीदेंगे स्कूलों में वितरित होंने वाले स्वेटर

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!