Advertisement
अन्य

साथ-साथ’ कार्यक्रम:: निरीक्षक संध्यारानी तिवारी एवं नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी की पहल पर, आपसी विवाद के 4 परिवार एक साथ रहने को हुए राज़ी

संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में चलाये जा रहे ‘साथ-साथ’ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल) के आयोजन में दिनांक 05.02.2023 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर निरीक्षक संध्यारानी तिवारी एवं नियुक्त सदस्य  रिफातुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में कुल 04 मामलें आया, सभी मामलों में सुलह समझौता करवाया गया, विवरण निम्नवत हैः-

1-प्रथम पक्ष श्रीमती सीमा पत्नी कृष्णा गुप्ता निवासी बालेपार सखवनिया थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष कृष्णा गुप्ता पुत्र स्व0 गोरखनाथ गुप्ता निवासी उपरोक्त के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी खुशी रहने को तैयार हुए ।

Advertisement

2- प्रथम पक्ष श्रीमती प्रमिला पुत्री तुलसी निवासी फेरुसा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष राकेश पुत्र मन्टू निवासी चांदवारी थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी खुशी रहने को तैयार हुए ।

3- प्रथम पक्ष श्रीमती साधना पत्नी शिवशंकर निवासी राउतपार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष शिवशंकर पुत्र पूर्णमासी निवासी उपरोक्त के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी खुशी रहने को तैयार हुए ।

Advertisement

4- प्रथम पक्ष श्रीमती कविता पत्नी वीरेन्द्र निवासी कटार मिश्र थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष वीरेन्द्र कुमार पुत्र रामकलेश निवासी उपरोक्त के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी खुशी रहने को तैयार हुए ।

Advertisement

Related posts

Jio यूजर ये कर लें एक्टिव,, तो फ्री में होगी वायस और वीडियो कॉलिंग

Sayeed Pathan

कृषि क़ानून: मोदी सरकार किसानों के आगे झुक गई या नया दाँव मास्टर स्ट्रोक है ?

Sayeed Pathan

सुप्रीम कोर्ट के फैसले को,सभी वर्गों ने खुले दिल से किया स्वीकार-पीएम मोदी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!