Advertisement
बस्ती

बस्ती महोत्सव का आयोजन 3 से 5 मार्च तक, डीएम ने जिम्मेदारों को दिए तैयारी के निर्देश

बस्ती। बस्ती महोत्सव आगामी 3, 4 एवं 5 मार्च को आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अधिकारियों को समय से इसकी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित तैयारी बैठक में उन्होंने विभिन्न कार्यों के संपादन के लिए 18 समितियों का गठन किया है। बस्ती महोत्सव में स्कूली बच्चों के कार्यक्रम के साथ-साथ महोत्सव क्षेत्र में मेला का आयोजन किया जाएगा, शासकीय विभागों द्वारा योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, बच्चों के लिए झूले और अन्य खेलकूद का कार्यक्रम शामिल किया जाएगा। प्रत्येक दिन शाम को सांस्कृतिक संध्या आयोजित होगी, जिसमें सूफी गायन, क्लासिकल नृत्य, कवि सम्मेलन एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम संचालन तथा विभागीय प्रदर्शनी एवं वित्तीय संसाधन के लिए मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति को अध्यक्ष नामित किया गया है। कार्यक्रम निर्धारण, मेला क्षेत्र में दुकानों का आवंटन, सुरक्षा, लॉजिस्टिक व्यवस्था, प्रेस रिलीज एवं प्रचार प्रसार, कंट्रोल रूम, अतिथि व्यवस्था तथा प्रत्येक दिन होने वाले कार्यक्रम के लिए एडीएम कमलेश चंद्र को अध्यक्ष नामित किया गया है। सीआरओ नीता यादव को मुख्य पांडाल व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था हेतु सीएमओ तथा आईटी समिति के लिए उप जिलाधिकारी हर्रैया को अध्यक्ष नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि महोत्सव के अवसर पर प्रकाशित होने वाली स्मारिका के लिए सीडीओ नोडल होंगे।

बैठक में सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम कमलेश चंद्र, सीआरओ नीता यादव, सीएमओ डॉक्टर आरपी मिश्रा, उप जिलाधिकारी शैलेश दुबे, आनंद श्रीनेत, गुलाबचंद, अतुल आनंद, पीडी कमलेश सोनी, उप निदेशक कृषि, अनिल कुमार, रिदम एकेडमी की डायरेक्टर डॉ. श्रेया, प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम सिंह, डीपीआरओ नमिता शरण, ईओ नगर पालिका दुर्गेश्वर त्रिपाठी तथा विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

गोवर्धन पूजा के अवसर पर “मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बस्ती” ने किया गौ माता की पूजा

Sayeed Pathan

लालगंज पुलिस ने काफी दिनों से चल रहे फरार कुल चार नफर वारण्टी को किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

जनपद बस्ती के लालगंज थाना क्षेत्र में, धारदार हथियार से 28 वर्षीय युवक की हत्या

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!