संतकबीरनगर

अधिकारीगण निष्पक्षता, समयबद्धता, पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित करें शिकायतों का निस्तारण:- डीएम

  • डीएम ने जन शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु विभागीय अधिकारियों को दिये निर्देश।

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी संदीप कुमार ने जनपद के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनता दर्शन/तहसील समाधान दिवस/थाना समाधान दिवस के दौरान प्राप्त जन शिकायतों तथा शासन /परिषद/मण्डलायुक्त/उच्चाधिकारियों से प्राप्त जन शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रायः कुछ शिकायतकर्ता एक ही प्रकरण की शिकायत लेकर कई बार उपस्थित होकर यह कहते है कि उनकी शिकायत का निस्तारण नही हो रहा है अथवा उनको सुना नहीं गया है अथवा गुणवत्तापरक निस्तारण नहीं किया गया है, जो अत्यन्त ही आपत्तिजनक है।

उक्त के संबंध में जिलाधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे जन शिकायतों का निस्तारण प्रत्येक दशा निष्पक्षता, समयबद्धता, पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित करें। प्रत्येक प्रकरण की जाँच के समय शिकायतकर्ता को अवश्य सुना जाय तथा सभी तथ्यों की भलीभांति जांच की जाय एवं जिस प्रकरण का निस्तारण नियमानुसार सभव है उस प्रकरण में त्वरित कार्यवाही की जाय एवं जो प्रकरण जटिल प्रकृति का है उसका भी निस्तारण अधिकतम एक सप्ताह के अन्दर करा दिया जाय तथा जिस प्रकरण में किसी अन्य न्यायालय/सक्षम अधिकारी के स्तर से आवेदक को अनुतोष प्राप्त हो सकता है, उसके बारे में आवेदक को उक्तानुसार अवगत कराया जाय जिससे सम्बन्धित व्यक्ति तदनुसार सक्षम अधिकारी/न्यायालय से प्रभावी पैरवी करके अनुतोष प्राप्त कर सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि शिकायत निस्तारण आख्या की एक प्रति शिकायतकर्ता को भी दिया जाए एवं सम्बंधित उच्चाधिकारी को बांछित आख्या एवं मौके का फोटोग्राफ उपलब्ध कराया जाय।

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

प्रगतिशील किसान के खेत का निरीक्षण कर बोले मंत्री – “उन्नत खेती से बढ़ेगी किसानों की आय”

Sayeed Pathan

SANTKABIR NAGAR: पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस पर सुनीं शिकायतें, अधिकारियों को दिए निर्देश

Sayeed Pathan

नगर निकाय चुनाव 2023:: भाजपा के न.पा.प. ख़लीलाबाद अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी राजेश कुमार वर्मा ने किया जनसंपर्क, कहा विकास के मामलों में ख़लीलाबाद को बनाऊंगा यूपी में नम्बर वन

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!