Advertisement
संतकबीरनगर

पुलिस और प्रशासन की कड़ी सुरक्षा और निगरानी में सम्पन्न हुई अलविदा की नमाज़: मांगी गई मुल्क हिंदुस्तान के लिए अम्न और खुशहाली की दुआएं

संतकबीरनगर । यूपी के संतकबीरनगर के विभिन्न कस्बों मुहल्लों में शुक्रवार को कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी में अलविदा की नमाज़ अदा की गई, इस बीच जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मय फोर्स खुद ही सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेते रहे ।

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को संतकबीरनगर के विभिन्न ज़ामा मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज़ अदा की गई,नमाज़ के बाद रोज़ेदारों ने अपने मुल्क हिंदुस्तान में अमन और खुशहाली के लिए दुआएं मांगी, इस बीच जिलाधिकारी संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने ख़लीलाबाद, मगहर, और दुधारा आदि क्षेत्रों की जामा मस्जिदों पर लगाई गई सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया साथ ही इमामों से बात चीत के माध्यम से आगामी ईद त्योहार को शांति पूर्वक मनाए जाने की अपील की

अलविदा की नमाज़ ख़लीलाबाद की नूर मस्जिद, अंसार तोला की ज़ामा मस्जिद, पठान टोला की ज़ामा मस्जिद, ईदगाह मुहल्ले की जामा मस्जिद,बरदहिया की जामा मस्जिद विधियानी की ज़ामा मस्जिद और सेमरियावां क्षेत्रं की तमाम ज़ामा मस्जिदों सहित जिले की तमाम मस्जिदों में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अलविदा की नमाज़ अदा की गई ।

Advertisement

आपको बता दें कि अलविदा की नमाज़ रमज़ान महीने के आखिरी जुमे की नमाज को कहा जाता है, इस दिन अदा की जाने वाली अलविदा की नमाज़ में खुतबा अन्य जुमा की नमाज से कुछ अलग होता है, अलविदा की नमाज को छोटी ईद की नमाज भी कहा जाता है, इस दिन भी अपनी हैसियत के मुताबिक अधिकतर लोग कपड़ों में नज़र आते हैं,

रिपोर्ट-अनिल कुमार मौर्य

Advertisement

Related posts

आसान हुई प्रधानमन्‍त्री मातृ वन्‍दना योजना की राह, अब ऑनलाइन भी होगा आवेदन

Sayeed Pathan

मिशन शक्ति अभियान के तहत “निर्भया एक पहल” के रूप में चलाया गया जागरूकता अभियान

Sayeed Pathan

गिठनी में दो दिन पहले मारपीट के दौरान, घायल महिला की मृत्यु से संबंधित 2 आरोपी गिरफ्तार

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!