उतर प्रदेशराजनीति

नगर निकाय चुनाव में पूरी ताकत से उतरी भाजपा, केंद्रीय मंत्री एवं राज्यमंत्री कर रहे प्रत्याशी को विजयश्री दिलाने की अपील

जालौन : कोंच में केंद्र एवं प्रदेश की सत्ता पर आसीन भारतीय जनता पार्टी नगर निकाय चुनाव को भी हल्के में नहीं ले रही है और पार्टी प्रत्याशियों को जिताने के लिए केंद्र से लेकर प्रदेश तक के मंत्री लगातार कार्यकर्ताओं को संबोधित कर प्रत्याशी को विजयश्री दिलाने की अपील कर रहे हैं,

जालौन जनपद के कोंच नगर पालिका परिषद से भाजपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रदीप गुप्ता को जिताने के लिए आज केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा एवं प्रदेश सरकार के होमगार्ड एवं कारागार, प्रभारी मंत्री धर्मवीर सिंह प्रजापति पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदीप गुप्ता को विजय श्री दिलाने के लिए अपील की, आपको बता दें लगभग 34 साल पूर्व कोंच पालिका सीट पर भारतीय जनता पार्टी का कमल खिला था, लेकिन तब से लगातार भारतीय जनता पार्टी यहां पर करारी हार का सामना कर रही है, लेकिन प्रदीप गुप्ता की स्वच्छ छवि और जनता से जमीनी जुड़ाव उनको विजयश्री दिलाने के लिए कहीं ना कहीं काम करता दिख रहा है।

Advertisement

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री धर्मवीर सिंह प्रजापति ने कहा कि प्रदेश की जनता लगातार भारतीय जनता पार्टी के साथ है और नगर निकाय चुनाव में भी भाजपा का साथ देकर जनपद की सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में कमल खिलाने का काम करने जा रही है। क्योंकि मोदी और योगी के नेतृत्व में लगातार विकास कार्य गतिमान है और भय का वातावरण भी समाप्त हो चुका है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

शोएब अहमद नदवी खिदमते ख़ल्क़ में पेश-डीएम व एसपी ने की तारीफ

Sayeed Pathan

मुख्यमंत्री ने महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय में ओ0पी0डी0 का किया शुभारम्भ

Sayeed Pathan

भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाने पर राहुल गांधी को फसाना का मामला: मोदी सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ कांग्रेस का पूरे प्रदेश में प्रदर्शन

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!