Advertisement
संतकबीरनगर

डीएम व एसपी ने जिले की तीनों तहसीलों में चल रही नगर निकाय निर्वाचन-2023 के नामांकन प्रक्रिया व सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के तहत जनपद के तीनों तहसीलों में चल रही नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के दृष्टिगत नामांकन प्रक्रिया व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।

अधिकारीद्वय द्वारा जनपद के तीनों तहसीलों खलीलाबाद, धनघटा एवं मेहदावल में नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन पहॅुचकर वहां चल रहें नामांकन प्रक्रिया तथा नामांकन पत्रों के आवश्यक दस्तावेजों को देकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को अलर्ट रहने, सीसीटीवी कैमरों को चेक करने के साथ-साथ निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समस्त निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए नामांकन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।

Advertisement

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी मेंहदावल योगेश्वर सिंह, उप जिलाधिकारी डा0 रवीन्द्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर दीपांशी राठौर, पुलिस क्षेत्राधिकारी मेंहदावल, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा, पुलिस उपाधीक्षक यातायात केशव नाथ, तहसीलदार सदर डा0 सुनील कुमार, नायब तहसीलदार सदर विजय गुप्ता, नायब तहसीलदार सेमरियांवा प्रियंका तिवारी सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

Advertisement

Related posts

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्तरुप से आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत की गयी गोष्ठी

Sayeed Pathan

संसोधित खबर-: 08 नवम्बर से 22 नवम्बर तक इन स्थानों पर लगेगा शिकायत निवारण कैम्प

Sayeed Pathan

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर डीएम ने झण्डा दिवस स्मारिका का किया विमोचन

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!