दिल्ली एन सी आर

दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, 5.8 रही तीव्रता, अफगानिस्तान का हिंदुकुश था केंद्र

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार रात को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. बताया गया है कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 मापी गई है. वहीं, चंडीगढ़ और पंजाब के कई इलाकों में भी भूकंप से धरती कांपी है. लोग जान बचाने के लिए घरों से बाहर निकल आए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग जिले से 418 किमी उत्तर पश्चिम में अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में था. वहीं, खबर लिखे जाने तक किसी भी जानमाल के नुकसान की कोई सूचना सामने नहीं आई है.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आज तड़के 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया था कि झटका सुबह 8:36 बजे आया. भूकंप का केंद्र गुलमर्ग से करीब 184 किलोमीटर दूर धरती की सतह से 129 किलोमीटर नीचे था. हालांकि किसी नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है.

Advertisement

अधिकारियों के मुताबिक, इस साल जून से अब तक जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग तीव्रता वाले 12 झटके आ चुके हैं. इससे पहले, 10 जुलाई की सुबह जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में 4.9 तीव्रता का भूकंप आया था. 13 जून को डोडा जिले में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे घरों सहित दर्जनों इमारतों में दरारें आ गई थीं.

Advertisement

 

अफगानिस्तान में आए दिन आता है भूकंप

एनसीएस का कहना है कि अफगानिस्तान में हर 2-3 हफ्ते में भूकंप आता है. 11 मई को फैजाबाद के 99 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था. इसी तरह, 9 मई को फैजाबाद में 4.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. पिछले महीने, तालिबान के नेतृत्व वाले अफगानिस्तान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएनडीएमए) ने बताया था कि जुलाई में प्राकृतिक आपदाओं के कारण 13 प्रांतों में कम से कम 42 लोग मारे गए और 54 अन्य घायल हो गए थे.

Advertisement

कैसे करें भूकंप का बचाव

भूकंप आने के बाद लोग बेहद डर जाते हैं और वह सोच में पड़ जाते हैं कि अब क्या करें. ऐसे समय में घबराने की आवश्यकता नहीं होती है. भूकंप के झटके महसूस होते ही जहां हैं वहीं फर्श पर तुरंत बैठ जाएं. साथ ही साथ सिर को नीचे झुका लें. अगर अगल-बगल में कोई मजबूत टेबल या फर्नीचर दिखाई दे रहा है तो उसकी आड़ ले लें. इसके अलावा अगर घर से बाहर निकलने में समय न लगे तो तुरंत घर से बाहर निकलें और खाली मैदान या सड़क की तरफ जाएं.

 

Advertisement

 

 

Advertisement

Related posts

पीएम मोदी के जन्मदिन पर 73 सफाई कर्मियों को विमान से भेजा जायेगा अयोध्या, बीजेपी ने बनाई योजना

Sayeed Pathan

सुप्रीमकोर्ट में उठा गाज़ियाबाद के आवारा कुत्तों के आतंकी हमले का मामला,

Sayeed Pathan

योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से 3000 पेड़ काटने की मांगी इजाज़त :: तो सुप्रीम कोर्ट ने कहा पेड़ो को काटकर सीधी सड़कें बनाना जरूरी नहीं, सड़कें टेढ़ी बनेंगी तो स्पीड कम रहेगी और दुर्घटनाओं में आएगी कमी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!