दिल्ली एन सी आरस्वास्थ्य

स्वास्थ्य विभाग के सक्रियता के बावजूद, गाज़ियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में 200 के पार हुए डेंगू के मरीज

गाजियाबाद/गौतमबुद्ध नगर। गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक तरफ स्वास्थ्य विभाग दोनों जिलों में ही एंटी लार्वा दवा का छिड़काव करने,  जुर्माना लगाने और निगरानी करने की बात कर रहा है। लेकिन डेंगू के मामले कम होने नाम नहीं ले रहा हैं।

बात अगर गाजियाबाद जिले की की जाए तो में डेंगू के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की लाख कोशिशें के बावजूद यह रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। गाजियाबाद में इस वक्त 220 से ज्यादा डेंगू के केस हैं। सबसे ज्यादा डेंगू का दंश शहरी क्षेत्र में लोगों को परेशान कर रहा है। एक तरफ स्वास्थ्य विभाग की टीम गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले घूम कर लोगों को समझा रही और एंटी लार्वा का स्प्रे कर रही है। दूसरी तरफ मरीजों की संख्‍या बढ़ती जा रही है। जहां पर डेंगू के मरीज हैं, उसके आसपास के इलाके में एंटी लार्वा का स्प्रे करवाया जा रहा है। फागिंग और कीटनाशक का छिड़काव भी करवाया जा रहा है।

Advertisement

गाजियाबाद में हर रोज लगभग 10 से 12 डेंगू के नए मामले आ रहे हैं। जिनको लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंता जाहिर कर रहा है। गाजियाबाद में सबसे ज्यादा डेंगू के मामले शहरी क्षेत्र में है। इनमें इंदिरापुरम के अभय खंड, नीति खंड फर्स्ट, ज्ञान खंड, पूर्वी हाइट समिति और अन्य के इलाके शामिल हैं। इसके साथ अगर बात गाजियाबाद से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले कि की जाए, तो यहां पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम पॉजिटिव मरीजों के घरों के आसपास एंटी लार्वा दवा का छिड़काव करने की कार्य योजना पर कम कर रही है।जिले में रविवार को 6 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार सेक्टर, सोसाइटी का निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है।

Advertisement

Related posts

क्षय रोग के उन्‍मूलन के लिए चलाए जाने वाले कार्यक्रमों में, समाज के लोगों के साथ ही चिकित्‍सक भी पूरी तरह से सहयोग करें:-सीएमओ

Sayeed Pathan

भारत में “कोविड कवच एलिसा” तैयार::कोविड-19 के एंटीबॉडी की मिल सकेगी जानकारी

Sayeed Pathan

Good News::भारत में बन गई कोरोना की दवा, बस इतने दिन खाने से हो जाएंगे स्वस्थ्य,,सरकार ने बिक्री के लिए दी मंज़ूरी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!