Advertisement
अपराधसंतकबीरनगर

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में थाना दुधारा पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में थाना दुधारा पुलिस ने सोमवार को गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गनेश राजपूत पुत्र नन्दलाल लोध निवासी सेमरियावां (बौलिया टोला) को गिरफ्तार किया है ।

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता* के निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध वांछित / इनामियां अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद दीपांशी राठौर प्रभारी निरीक्षक धनघटा चन्दन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना दुधारा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 335/2023 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गनेश राजपूत पुत्र नन्दलाल लोध निवासी सेमरियावां (बौलिया टोला) थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

Advertisement

एशियाई मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन:: बजरंग पूनिया के न जीत पाने पर खिली बाँछो वाला सनातनी राष्ट्रवाद

Advertisement

विदित हो कि उक्त अभियुक्त का एक सुसंगठित गिरोह जो कि अपने आर्थिक, भौतिक, अनुचित दुनियाबी लाभ हेतु गिरोह लूट जैसे जघन्य अपराध कारित करने, जघन्य अभियोग दर्ज होने व समाज में काफी भय, आतंक व साम्प्रदायिक साम्प्रदायिक सौहार्द खराब होने के खतरे तथा उक्त अभियुक्त के भय व आतंक से किसी व्यक्ति द्वारा इनके विरुद्ध इनके द्वारा किए गए गलत कार्यों की सूचना व गवाही देने से डरने के दृष्टिगत थाना दुधारा पर गैंगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- निरीक्षक अपराध थाना दुधारा चन्दन कुमार, उ0नि0 शम्भूराम, हे0कां0 इन्द्रजीत यादव, कां0 अरुण कुमार, कां0 इन्द्रेश राजभर, म0कां0 नेहा।

Advertisement

Related posts

संतकबीरनगर में ग्राम चौपाल:: गांव की समस्या गांव में समाधान के दृष्टिगत, ग्राम पंचायत एकमा में आयोजित हुआ ग्राम चौपाल

Sayeed Pathan

एन्टी रोमियों अभियान में मनचलों और शोहदों को, वैधानिक कार्यवाही की दी गई कड़ी चेतावनी

Sayeed Pathan

कांशीराम आवास परिसर में एड्स जारूकता शिविर का आयोजन कर, एचआइवी को दूर करने का लिया संकल्प

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!