- मण्डलायुक्त/रोल प्रेक्षक ने जनपद के राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति की किया समीक्षा।
- मण्डलायुक्त/रोल प्रेक्षक की अध्यक्षता में निर्वाचक नामवलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान से सम्बंधित समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
- समस्त ई0आर0ओ0/ए0ई0आर0ओ0 को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश।
सन्त कबीर नगर । मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल बस्ती/रोल प्रेक्षक अखिलेश सिंह द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदाता सूची को परिष्कृत करने तथा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर निर्वाचक नामवलियों का विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार व ई0आर0ओ0/ए0ई0आर0ओ0 के साथ बैठक आयोजित हुई।
मण्डलायुक्त/रोल प्रेक्षक द्वारा बैठक में जनपद के तीनों निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों/उप जिलाधिकारियों से उनके क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण अभियान की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए जेण्डर रेशियों, एपिक रेशियों के संबंध में अवश्यक सुझाव भी दिये। रोल प्रेक्षक द्वारा विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत अब तक किये गये कार्याे जैसे-मतदाता सूची में नाम जोड़ने, घटाने, संशोधित करने, शिफ्ट करने आदि के बारे में विभिन्न बिन्दुओं पर आंकडे़वार जानकारी प्राप्त करते हुए समीक्षा की गयी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण में लगाये गये सभी ई0आर0ओ0/ए0ई0आर0ओ0 को बी0एल0ओ0 द्वारा प्राप्त प्रपत्रों/आवेदन पत्रों के आधार पर सूची को परिष्कृत करने के निर्देश दिये। उन्होंने मतदाता सूची में नाम एवं फोटो की मिस मैचिंग एवं अन्य किसी त्रुटि की दशा में बार-बार एवं क्रास चेकिंग करवाते हुए अंतिम रूप से शुद्धतम मतदाता सूची जारी किये जाने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि जनपद में विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों में जेण्डर रेशियों में सुधार लाने हेतु आवश्यकतानुसार ग्रामीण स्तर पर कार्यरत अमीन, लेखपाल, कोटेदार एवं आगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा भी सहयोग लेकर छुटे हुए मतदाता का नाम मतदाता सूची में अवश्य सम्मिलित कराने हेतु प्रेरित किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने मतदाता सूची को शत प्रतिशत परिस्कृत एवं शुद्धतम रूप में जारी किये जाने हेतु संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक स्तर पर संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया।
मण्डलायुक्त/रोल प्रेक्षक ने जनपद के राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामवलियों के परिष्करण से सम्बंधित समस्त बिन्दुओं पर चर्चा किया और पार्टी पदाधिकारियों का फीड बैक भी जाना।
मण्डलायुक्त ने कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है और इसमें पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सबसे महत्वूपर्ण कार्य है जो हम सभी के सहयोग से ही सम्भव है। उन्होंने कहा कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची को परिष्कृत और शुद्धत्म रखने हेतु समय-समय पर पुनरीक्षण की कार्यवाही की जाती है। उन्होंने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से बूथ लेवल एजेण्ट की नियुक्ति करते हुए शत-प्रतिशत शुद्ध मतदाता सूची तैयार किये जाने की दिशा में सहयोग देने की अपील किया।
मण्डलायुक्त ने कहा कि विशेष पुनरीक्षण अभियान में बी0एल0ओ0, बी0एल0ए0 सहित पुनरीक्षण कार्य में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी आवश्यकतानुसार डोर-टू-डोर सर्वे कर इसका परीक्षण करले कि कही कोई उनके आस-पास का व्यक्ति वोटर की पात्रता रखने के बावजूद भी पंजीकृत होने से न छूटे और यदि कोई युवक/युवती आगामी 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा है तो उसे प्रत्येक दशा में फार्म-6 भरते हुए मतदाता सूची में सम्मिलित कर दिया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने बैठक में विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान से जुड़े अधिकारियों को मण्डलायुक्त/रोल प्रेक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कार्याे में गुणवत्तायुक्त आउटपुट देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मण्डल उपाध्यक्ष भाजपा सोम प्रकाश राय, जिला मंत्री भाजपा हैप्पी राय, पूर्व प्रदेश सचिव सपा रामदरश यादव, जिला सचिव आम आदमी पार्टी ब्रम्हदेव सिंह, ज0स0सी0पी0आई0 मो0 वशी खॉ, जिलाध्यक्ष अपना दल एस बाबूलाल कन्नौजिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अपना दल माया गौड़, उपाध्यक्ष अपना दल एस अमित कुमार चौधरी, अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, निवार्चक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट सदर शैलेश दूबे, निवार्चक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, निवार्चक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट मेंहदावल अरूण वर्मा, डिप्टी कलेक्टर कलेक्ट्रेट डा0 सुनील कुमार, सहायक निवार्चक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीलदार सदर जनार्दन, तहसीलदार धनघटा योगेन्द्र कुमार पाण्डेय, तहसीलदार मेंहदावल, जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमा सिंह, जिला अल्पसख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण मिश्र, नायब तहसीलदार विजय कुमार गुप्ता, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश, खण्ड विकास अधिकारी खलीलाबाद विनोद मणि त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी बघौली श्वेता वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी हैंसर राम प्रताप पाण्डेय, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।