- मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के कबीर मगहर महोत्सव में आगमन के दृष्टिगत आयुक्त व आईजी बस्ती द्वारा संयुक्त रूप से किया गया स्थलीय निरीक्षण।
संत कबीर नगर । मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के कबीर मगहर महोत्सव में आगमन के दृष्टिगत मंडलायुक्त बस्ती मंडल अखिलेश सिंह व पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आर.के.भारद्वाज ने शुक्रवार को संयुक्त रुप आयोजन स्थल और हैलीपेड आदि का निरीक्षण कर जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
मंडलायुक्त बस्ती मंडल अखिलेश सिंह व पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आर.के.भारद्वाज द्वारा जिलाधिकारी महेन्द्र तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता की उपस्थिति में कबीर चौरा मगहर के प्रांगण में आयोजित हो रहे कबीर मगहर महोत्सव में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के आगमन के दृष्टिगत संयुक्त रुप से हेलीपैड व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिशा निर्देश दिया गया । अधिकारीद्वय द्वारा निरीक्षण के दौरान मगहर महोत्सव के सफल, सुव्यवस्थित एवं भव्य आयोजन के संबंध में डयूटी पर लगाये गये विभिन्न विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये ।
आपको बतादें कि कल दिनाँक 03 फरवरी को मगहर महोत्सव के समापन समारोह के दौरान सैकड़ो शादियों का अयोजन किया गया है, इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे,और इस दौरान वह कन्या दान की रश्म भी अदा करेंगे । इस शादी समारोह के भी जोरशोर से इंतेज़ाम किये जा रहे हैं, कार्यक्रम में किसी तरह की कमी न रहे संबंधित अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए गए हैं
इस दौरान अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, उपजिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश कुमार दूबे क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद ब्रजेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक खलीलाबाद सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे ।