संतकबीरनगर

SANTKABIR NAGAR: सूचना कार्यालय में तैनात बड़े बाबू रत्नेश चौधरी की हृदय गति रुकने से मौत, अधिकारियों पत्रकारों और क्षेत्रीय ग्रामीणों ने नम आँखों से दी अंतिम विदाई

  • क्षेत्रीय ग्रामीण एवं सैकड़ो लोगों द्वारा अपनी नम आंखों से श्री चौधरी को दी अंतिम विदाई

संत कबीर नगर । जिला सूचना कार्यालय संत कबीर नगर में बड़े बाबू के पद पर तैनात रत्नेश चौधरी का बीती रात हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गई, जिससे उनके परिवार सहित जिले के अधिकारियों और पत्रकारों में शोक की लहर है।

बताते चलें कि सिमरिया में विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत खमरिया के रत्नेश कुमार चौधरी पिता जगदीश चौधरी जो जो विगत दो वर्ष पूर्व सूचना विभाग में सेवा में आए थे इसके स्वर्गीय रत्नेश 2018-19 में  पुलिस विभाग के सव इंस्पेक्टर पद पर चयनित हुए थे,और अंडर ट्रेनिंग रहते हुए किसी निजी कारणों से इस्तीफा देकर सूचना विभाग की नौकरी ज्वाइन किए थे, रत्नेश चौधरी के मृत्यु की खबर सुनते ही क्षेत्रीय और पत्रकार गणो में शोक की लहर उभर पड़ी जो जहां से सुना वह वहीं से उनके घर खमरिया की तरफ हाल जानने के लिए पहुंचना शुरू कर दिया।

Advertisement

संतकबीनगर अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय के “कम्प्यूटर ऑपरेटर” बने “पुलिस उपनिरीक्षक”

Advertisement

2018-19 में स्वर्गीय रत्नेश जी उप निरीक्षक के पद पर भी चयनित हुए थे,लेकिन किसी कारणवश उन्होंने ये सेवा छोड़ दिया था,
अब हम सब के बीच से हमेशा के लिए चले गए।
क्योंकि अचानक हुई मृत्यु से लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि रत्नेश चौधरी हमारे बीच नहीं रहे, इनके देहांत की खबर जैसे ही विभागीय अधिकारियों को मिली जो जहां था वहीं अस्तब्ध रह गया और गमगीन होकर उनके घर की तरफ उनके परिवार जनों को ढांढस और सांत्वना बंधाने के लिए चल पड़ा। इतना ही नहीं जिला सूचना कार्यालय बस्ती के उपनिदेशक प्रभाकर तिवारी, जैसे ही सुने वैसे ही गमगीन अवस्था में अपने विभागीय कर्मचारियों के साथ अंतिम संस्कार के लिए जा रही कांटे चौराहे पर खड़ी बस के सामने आकर अपने बड़े बाबू क्यों अपने बीच से जाते हुए देखकर रो पड़े  और यही कहते नजर आ रहे थे कि यह मेरा बेटा जा रहा है यह मेरा बेटा था विभागीय अधिकारियों में जिला सूचना अधिकारी संत कबीर नगर सुरेश कुमार सरोज संपादक रमेश कुमार शर्मा पत्रकार गोरखनाथ मिश्रा के के मिश्रा जितेंद्र पाठक अमित पांडे सहित तमाम छेत्री गणमान्य लोग नाम आंखों से अपने बीच में रहने वाले लाल को अंतिम विदाई दी,

Advertisement

Related posts

संत कुमार बने संतकबीरनगर के मुख्य विकास अधिकारी

Sayeed Pathan

एच आर इंटर कॉलेज ख़लीलाबाद में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में, एमएमआईटी छात्र अब्दुल मोमिन को मिला प्रथम स्थान

Sayeed Pathan

पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से हो रहा सैनिटाइजेशन कार्य

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!