संतकबीरनगर । सड़क सुरक्षा के प्रति आमजनमानस में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के दृष्टिगत ब्रहस्पतिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाथनगर पर पायलटों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बस्ती,सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर व महराजगंज के 102 / 108 पायलटगणो को यातायात नियमों का पालन हेतु जागरूक किया गया।
पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी यातायात दीपांशी राठौर के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात परमहंस द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति आमजनमानस में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के दृष्टिगत थाना महुली क्षेत्रान्तर्गत सामुदायिक स्वा0 केन्द्र नाथनगर पर अयोजित प्रशिक्षण में जनपद बस्ती,सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर व महराजगंज के 102 / 108 पायलटगणो/ चालकों को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया साथ ही नियमो के पालन हेतु शपथ दिलाई गई ।