Advertisement
संतकबीरनगर

शिवशंकर चतुर्वेदी महाविद्यालय में सप्त दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ शुभारम्भ

राष्ट्रीय सेवा योजना  समाज सेवा का एक  सशक्त माध्यम है—- प्राचार्य डाॅ० रमेश कुमार

संत कबीर नगर । राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है,कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण के दौरान पिछले 1 वर्षों से उच्च शिक्षा  संस्थान में अध्ययनरत      स्वंय,सेवकों के समस्त समाज सेवा के कार्य प्रशंसनीय रहे हैं। उक्त विचार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  डॉ० रमेश कुमार,प्राचार्य,पी०डी०लॉ कालेज ,ने शिव शंकर चतुर्वेदी महाविद्यालय, तुम्पार के सेवा योजना,के सप्त दिवसीय शिविरके,उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किया।डॉ०कुमार ने कहा कि,ग्रामीण क्षेत्रों में इसके माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक कर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा सकती है।कार्यक्रम की,अध्यक्षता करते हुए डॉ पी के त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज सेवा का एक सशक्त माध्यम है इसके जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरण अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा दी जा सकती है।युवाओं में इससे राष्ट्रभक्ति की भावना भी जागृत होती हैयुवाओं को ऐसे शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। एनएसएस युवाओं को एक नई दिशा देने व सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है,अतिथि ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद छात्रा विनीता व रागिनी,ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया व आंचल- कंचन स्वागत गीत प्रस्तुत किया वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्री वी के मिश्रा ने सात दिवसीय शिविर की प्रस्तावित कार्य योजना प्रस्तुत किया। कार्यक्रम,का सफल संचालन गजेंद्र यादव ने किया तथा,आभार ज्ञापन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य  अश्वनी पांडे ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ० के० एम० त्रिपाठीज, रमेश राय, विजय कुमार सिंह, अमित शर्मा, कमलेश राय सहित अनेक लोग उपस्थिति रहे।

Advertisement

Related posts

ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत बखिरा पुलिस ने, जनसहयोग से लगवाए 04 सीसीटीवी कैमरे

Sayeed Pathan

विश्व थैलेसीमियां दिवस::क्या है थैलेसीमियां,,लक्षण सहित जानिए इससे ग्रसित होने के कारण और इससे बचने के उपाय

Sayeed Pathan

स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में कदापि लापरवाही न बरती जाए:- स्वास्थ्य समिति की बैठक में बोले डीएम

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!