Advertisement
अन्य

सुप्रीम कोर्ट से विपक्ष को झटका:: EVM से जुड़ी सभी याचिकाएं ख़ारिज

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से चुनाव आयोग को आज यानी शुक्रवार को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के कामकाज में अनियमितता का आरोप लगाने वाली याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा ईवीएम को लेकर कितनी याचिकाएं? हर एक पद्धति के अपने सकारात्मक और नकारात्मक पहलू होंगे, हम धारणाओं के आधार पर नहीं चल सकते। जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच इस मामले को सुन रही थी। ये आरोप राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा में जीत हासिल करने के लिए भाजपा पर ईवीएम से छेड़छाड़ के कांग्रेस के आरोपों के बाद सामने आए।

बेंच ने कहा कि यह अदालत पहले ही कई याचिकाओं की बार-बार जांच कर चुकी है और ईवीएम के कामकाज से संबंधित कई मुद्दों पर विचार कर चुकी है। जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा कि हमने वेबसाइट पर देखा कि पहले से ही ऐसे 10 मामले हैं।

Advertisement

कोर्ट ने याचिकाकर्ता नंदिनी शर्मा से कहा कि, ”हम कितनी याचिकाओं पर विचार करेंगे? हाल ही में, हमने से संबंधित VVPAT की एक याचिका पर विचार किया है। हम धारणाओं पर नहीं चल सकते। इस मामले को सुनने में इच्छुक नहीं हैं. कोर्ट ने कहा कि वो अनुच्छेद 32 के तहत इस पर विचार नहीं कर सकते। इस साल की शुरुआत में, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, दिग्विजय सिंह ने एक्स पर दावा किया था कि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को मतगणना से कुछ दिन पहले विधानसभा चुनाव परिणामों की पूरी जानकारी थी। हालाँकि, सिंह ने अपने अकाउंट से पोस्ट बाद में हटा दिया था।

 

Advertisement

Related posts

इटावा पुलिस टीम ने अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 06 अभियुक्तों को, चोरी की 05 मोटर साइकिल सहित किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

COVID-19 को लेकर WHO ने कहा विश्व अब तीसरे फेज में, झेलने के लिए रहें तैयार

Sayeed Pathan

ये न कानून को मानेंगे न व्यवस्था को मानेंगे, ये हैं मानवता के दुश्मन-: सीएम योगी,जमातियों द्वारा अस्पताल में बदसलूकी का मामला

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!