Advertisement
अन्यमहाराष्ट्रमुंबई

एक करोड़ 75 लाख की लागत से इस सड़क का होगा कायापलट

प्रमोद कुमार की रिपोर्ट

कल्याण :- कल्याण डोंबिवली मनपा प्रभाग क्रमांक-7 आंबिवली गांवठाण में 1 करोड़ 75 लाख की लागत से सड़क का कायापलट होगा, जिसका शुभारंभ कल्याण पश्चिम विधानसभा से नवनिर्वाचित शिवसेना विधायक विश्वनाथ भोईर व महापौर विनिता राणे की उपस्थिति में संपन्न हुआ. कल्याण पश्चिम में आंबिवली अटाली स्थित 3 मुख्य सड़कों के डामरीकरण करने के लिए 1 करोड़ 75 लाख रुपये की निधि स्थानीय शिवसेना नगरसेवक गोरख जाधव ने अपने प्रयासों से उपलब्ध करवाई है. इसमें अटाली स्थित मनपा स्कूल से अटाली रेलवे फाटक तक की सड़क, विराट रेसिडेन्सी से विराट वास्तु की सड़क और अटाली रेलवे बोगदा से अंबिवली गांव तक की सड़क का समावेश है. इन सड़कों का डामरीकरण कर कायापलट किया जाना मंजूर हुआ है. इस अवसर पर अ प्रभाग क्षेत्र के सभापति दयाशंकर शेट्टी, नगरसेवक गोरख जाधव, नगरसेवक जयवंत भोईर, दशरथ तरे, विजय काटकर, लीलाताई तरे, ह.भ.प. आबांंदास पाटिल, गांवप्रमुख गजानन पाटिल, मुख्याध्यापक गणेश पाटिल, प्रभागप्रमुख भूषण ठाकुर, सुरेश सोनार, सुरेश पाटिल, प्रभाकर भोईर, ऋषिकांत पाटिल, रमेश पाटिल, किशोर पाटिल के अलावा भारी संख्या में शिवसैनिक, महिला आघाड़ी, पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे ।

Advertisement

Related posts

अखिलेश यादव और मुसलमानों के रिश्ते को लेकर, मौलाना शहाबुद्दीन ने ओपी राजभर को लिखी चिट्ठी, कही ये बड़ी बात

Sayeed Pathan

टूट गया BJP-शिवसेना का गठबंधन,मोदी सरकार के मंत्री देंगे इस्तीफा !

Sayeed Pathan

क्यों मनाते हैं धनतेरस: जानिए इसकी महत्ता, पौराणिक कथाओं के साथ

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!