Advertisement
राजनीतिउतर प्रदेश

मायावती ने जातिवाद की सियासत को और हवा देने की रणनीति पर बढ़ाया कदम

बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश में जाति की सियासत को और हवा देने की रणनीति पर कदम बढ़ाया है। प्रदेश में किसी घटना के बाद पीड़ित परिवारों के घर बसपा का उसी जाति व समाज का नेता मदद को जाएगा, जिस जाति व समाज का पीड़ित व्यक्ति है। उन्होंने पार्टी की इस रणनीति का एलान एक बयान में किया है।

मायावती ने कहा है कि भाजपा सरकार में दलितों, आदिवासियों, अति पिछड़ों, मुसलमानों के साथ अपर कास्ट में ब्राह्मण समाज का हर स्तर पर शोषण व उत्पीड़न किया जा रहा है। प्रदेश में चोरी, डकैती, लूटमार, हत्या, महिला उत्पीड़न की घटनाएं आम हो चुकी हैं। हर जिले में प्रति दिन कोई न कोई घटना जरूर हो रही है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि पीड़ितों की मदद के लिए उनका हर घटना स्थल पर जाना बहुत मुश्किल है। ऐसे में पार्टी ने जंगलराज से दु:खी व पीड़ित जनता के हितों में आवाज उठाने व उन्हें न्याय दिलाने के लिए सरकार पर कुछ हद तक अंकुश लगाने के लिए बसपा के वरिष्ठ नेताओं को पीड़ित परिवारों के घर भेजने का फैसला किया है। प्रत्येक समाज के हिसाब से वरिष्ठ लोगों को अधिकृत किया गया है।

उन्होंने बताया कि दलित व आदिवासी समाज के लिए पूर्व मंत्री गयाचरण दिनकर, पिछड़े वर्गों के लिए बसपा विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा को, मुस्लिम समाज के लिए लखनऊ मंडल व पश्चिमी यूपी के चार मंडलों में शमशुद्दीन राईन को तथा प्रदेश के बाकी 13 मंडलों के लिए प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली को जिम्मेदारी दी गई है।

Advertisement

ब्राह्मण समाज व अन्य अपरकास्ट समाज के लिए राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र को अधिकृत किया गया है। ये नेता किसी अति गंभीर व अति संवेदनशील मामले में किसी घटनास्थल पर जाएंगे तो वहां बसपा के जिलाध्यक्ष व स्थानीय मुख्य सेक्टर प्रभारियों को भी साथ लेकर जाएंगे।

Advertisement

Related posts

उद्योग के लिए जमीन खरीदने, और गिफ़्ट करने के लिए नहीं लगेगा स्टांप शुक्ल, पंजीयन राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने दी जानकारी

Sayeed Pathan

फिर पटरी से भटक गई श्रमिक स्पेशल ट्रेन,,जाना था प्रयागराज पहुँच गई लखनऊ

Sayeed Pathan

सहारनपुर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरुद्ध की जा रही कड़ी कार्यवाही से घबराया अपराधी आत्मसमर्पण करते हुए अपराध से की तौबा, भविष्य में अपराध न करने की खाई कसम

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!