Advertisement
अपराध

इटावा पुलिस ने अन्तर्जनपदीय मोबाइल चोर गिरोह के 03 सदस्यो को, चोरी किये हुये 11 मोबाइल सहित किया गिरफ्तार

इटावा । अपराध एवं अपराधिक गतिविधियो की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा  आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी टीम इटावा व थाना इकदिल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय मोबाइल चोर गिरोह के 03 सदस्यो को चोरी किये हुये 11 मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया ।

*गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण*
दिनाकं 19.20.2020 को अपराध एवं अपराधिक गतिविधियो की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा शाम को 16.00 बजे से 20.00 बजे तक एक विशेष अभियान चलाया गया था जिसमें समस्त क्षेत्राधिकारी एंव थाना प्रभारियो द्वारा अपनी टीम के साथ क्षेत्र में निकलकर जनपद के विभिन्न स्थानो पर चेकिंग की जा रही थी । इसी क्रम में थाना इकदिल पुलिस द्वारा एनएच – 2 पर स्थित राधे होटल पर सदिंग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ अज्ञात व्यक्ति मानिकपुर मोड पर सडक किनारे खडे है जिनके पास बडी संख्या में मोबाइल फोन देखे गये है जिससे वह संदिग्ध प्रतीत हो रहे है ।

Advertisement

इसी सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी टीम इटावा व थाना इकदिल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर मां वैष्णो भोजनालय के सामने से घेराबंदी कर पकडा गया तथा तलाशी लेने पर तीनो के कब्जे से कुल 11 मोबाइल फोन व 01 अवैध चाकु प्राप्त हुया ।

*पुलिस पूछताछ-* पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तो से बरामद हुये मोबाइल फोन के संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हमलोग अलग अलग जनपदो के भीडभाड वाले इलाको में घुमते है तथा मौका पाकर लोगो के मोबाइल फोन को चुरा लेते है तथा मोबाइल फोन को बडी संख्या में एकत्रित करके कही अच्छा भाव/ग्राहक मिलने पर मोबाइल फोन को बेच देते है । आज भी हमलोग इन मोबाइल को बेचने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे ओर पुलिस टीम द्वारा हमलोग को पकड लिया गया ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 426/2020 धारा 411 भादवि व 41 सीआरपीसी व धारा 427/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है ।

Advertisement

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. नीरज पुत्र विनोद कुमार निवासी कंजड कालोनी थाना करहल जनपद मैनपुरी ।
2. दीपक पुत्र पंचम सिंह निवासी ओडियन मंडल थाना दन्नाहार जनपद मैनपुरी ।
3. शिव कुमार पुत्र पंचम सिंह निवासी ओडियन मंडल थाना दन्नाहार जनपद मैनपुरी ।

*बरामदगी-*
1. 03 मोबाइल सैमसंग कम्पनी
2. 02 मोबाइल वीवो कम्पनी
3. 01 मोबाइल पोको कम्पनी
4. 01 मोबाइल माइक्रोमैक्स कम्पनी
5. 01 मोबाइल लावा कम्पनी
6. 01 मोबाइल एसस कम्पनी
7. 02 मोबाइल अन्य कम्पनी
8. 01 चाकू

Advertisement

*पुलिस टीम*-  सतेन्द्र यादव प्रभारी एसओजी टीम इटावा,  वी.के. सिंह प्रभारी सर्विलांस मय टीम,  मदन गोपाल गुप्ता प्रभारी निरीक्षक थाना इकदिल मय टीम ।

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक**
*इटावा*

Advertisement

Related posts

सन्तकबीरनगर के थाना महुली पुलिस द्वारा, दुष्कर्म के मामले में, वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

अज्ञात शव की हुई शिनाख्त, तीन अभियुक्तों को इटावा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

रेलवे के प्रिंसिपल चीफ मटेरियल मैनेजर केसी जोशी को, सीबीआई ने रिश्वत लेने के जुर्म में किया गिरफ्तार, 2.61 करोड़ रुपए नक़द बरामद

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!