Advertisement
अपराध

अज्ञात शव की हुई शिनाख्त, तीन अभियुक्तों को इटावा पुलिस ने किया गिरफ्तार

इटावा पुलिस द्वारा थाना इकदिल क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 23.06.2020 को मिले अज्ञात शव की घटना का 48 घंटों में मृतक की पहचान कर सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।

जनपद में जघन्य अपराधों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान में एंव अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी इटावा व थाना इकदिल पुलिस द्वारा थाना इकदिल क्षेत्रान्तर्गत ग्वालियर बाईपास पर ग्राम मानिकपुर के पास मिले अज्ञात शव की घटना का 48 घंटों में मृतक की पहचान कर सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों को मृतक के आधारकार्ड, पेनकार्ड, पर्स व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनाक 23.06.2020 को थाना इकदिल पुलिस को थाना इकदिल क्षेत्रान्तर्गत ग्वालियर बाईपास पर ग्राम मानिकपुर के पास एक अज्ञात शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर अज्ञात शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही कराई गई तथा ग्राम प्रधान की तहरीर के आधार पर थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 221/20 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया तथा शव की शिनाख्त हेतु विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से जानकारी जुटाने की कोशिश की गई । जिसकी जानकारी मिलने पर मृतक के पिता द्वारा मृतक की शिनाख्त अपने पुत्र सौरभ पुत्र अरविंद शंखवार नि0 कटरा बलसिंह थाना कोतवाली के रूप में की गई ।
उक्त हत्या की घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा घटना के अनावरण हेतु एसओजी टीम एवं थाना इकदिल से दो टीमो का गठन कर अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । इसी क्रम में दोनों टीमों द्वारा घटना के अनावरण हेतु निरंतर दबिशे दी जा रही थीं जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए पुलिस टीमों द्वारा झिंदुआ पुल के पास से 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस पूछताछ- पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से हत्या के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि मृतक सौरभ के अभियुक्त हेमंत उर्फ अंशू की बहन के साथ प्रेम संबंध थे और मृतक को कई बार समझाने के बाद भी मृतक लगातार अंशू की बहन से बात कर रहा था जिसके कारण अभियुक्त अंशू ने अपने साथी अभियुक्तों के साथ योजनाबद्ध तरीके से मृतक को शराब पिलाने के बहाने ले जाकर शराब पिलाने के बाद गला दबाकर तथा शराब की बोतल से सिर पर हमला करके हत्या कर दी
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. हेमंत उर्फ अंशू पुत्र संजू यादव नि0 कटरा बल सिंह थाना कोतवाली इटावा ।
2. प्रियांशू उर्फ टीटू पुत्र प्रमोद कुमार राठौर नि0 कटरा बल सिंह थाना कोतवाली इटावा ।
3. नितिन कश्यप पुत्र सर्वेश नि0 मेहरा चुंगी थाना फ्रेंड्स कालोनी इटावा
*बरामदगी-*
1. हत्या मे प्रयुक्त आटो
2. मृतक का पर्स, आधार कार्ड, पेन कार्ड ।
3. 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय कारतूस ।
*आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 221/20 धारा 302 भादवि थाना इकदिल ।
2. मु0अ0सं0 222/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना इकदिल ।
*पुलिस टीम-* प्रथम टीम –  सत्येन्द्र सिंह यादव प्रभारी एसओजी,  वीके सिंह प्रभारी सर्विलांस, का0 प्रवीन कुमार, का0 गयेन्द्र मिश्रा, का0 सर्वेश कुमार, का0 रवेन्द्र कुमार, का0 विपिन कुमार, का0 सुशील कुमार, का0 पवन कुमार, का0 अंकित कुमार, का0 अविन कुमार ।
*द्वितीय टीम*- मदन गोपाल गुप्ता प्रभारी निरीक्षक थाना इकदिल मय टीम ।

Advertisement

*नोट-* उक्त हत्या की घटना का 48 घंटे में सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 25 हजार रू0 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।

सोशल मीडिया सेल
इटावा

Advertisement

Related posts

स्वाट और महुली पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी, 05 किलो 400 ग्रांम अवैध गांजे के साथ अन्तर्जनपदीय शातिर गाँजा तस्कर गिरफ्तार

Sayeed Pathan

8 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या कर कीचड़ में दफन करने वाले आरोपी को, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

इटावा पुलिस ने बिना लाइसेन्स के आतिशबाजी की बिक्री करने वाले, 03 अभियुक्तों को लगभग 70 किग्रा आतिशबाजी सहित किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!