Advertisement
अपराध

कच्ची शराब बिक्री के विरुद्ध अभियान सहित, अपराधियों के विरुद्ध जनपद पुलिस की बड़ी कार्यवाही में कई आरोपी गिरफ्तार

संतकबीरनगर । थाना धनघटा पुलिस द्वारा* 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त नाम पता सोहनलाल साहनी पुत्र जगदीश साहनी निवासी मेड़रापार थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 29 / 2021 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
*शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 04 अभियुक्त गिरफ्तार*
*•थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा* 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 03 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
*•थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा* 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।

*पीआरवी आफ द डे*
*पीआरवी 1495 द्वारा मारपीट मे घायल व्यक्ति को पहुंचाया गया अस्तपाल–* पीआरवी 1495 को थाना मेहदावल क्षेत्रांतर्गत तुलसीपुर से इवेन्ट संख्या 10075 से कालर ने दो पक्षों में मारपीट / विवाद के दौरान मे एक व्यक्ति के घायल होने के संबन्ध में सूचना दिया, सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा घटना स्थल पर 08 मिनट में पहुंचकर मारपीट में घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस से सीएचसी मेहदावल मे भर्ती कराया गया तथा कालर को विधिक कार्यवाही हेतु थाना मेहदावल को भेजा गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटना स्थल पर समय से पहुंचकर मारपीट में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई गई, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई ।
*पीआरवी स्टाफ –* मु0 आ0 रमायन शर्मा, मु0आ0 नरेन्द्र कुमार भारती, हो0चा0 सुभाष मौर्य ।
*मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 52 वाहनो से 42000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया*
आज दिनांक 02.02.2021 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 42 वाहनो से 42000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।

Advertisement

Related posts

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर पॉक्सो एक्ट के मामले में शिकायतकर्ता महिला पहलवान को नोटिस

Sayeed Pathan

अतीक और अशरफ के हत्यारों से पुलिस ने 17 घण्टों में पूछे ये 22 सवाल

Sayeed Pathan

हाथरस कांड: सीबीआई ने आरोपी लवकुश के घर मारा छापा, “खून’ से सने कपड़े मिले”

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!