Advertisement
संतकबीरनगर

संतकबीरनगर में कोरोना संक्रमण का विस्फोट, मिले 139 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़

संतकबीरनगर । कोरोना के कहर ने जिले में वर्ष 2021 के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है । एक जानकारी के मुताबिक अप्रैल माह में कोरोना के गति में जो उछाल पहले में सप्ताह तक धीमी गति में था । दूसरा सप्ताह आते-आते रफ्तार इतना बढ़ गया कि बीते 7 अप्रैल को जिले में जहां जिले में 31 मरीज मिले थे, वहीं 15 अप्रैल को मरीजों की संख्या बढ़कर 66 हो गई थी । दिनांक 14 अप्रैल को भी 64 मरीज मिले थे । लेकिन लाक डाउन के दिन रविवार को कोरोना ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए एक तरह से संक्रमण का विस्फोट हो गया ।
जिले में 139 संक्रमितों का मिलना इस बात का संकेत है कि कोरोना संक्रमण का कहर प्रबल प्रभाव में है । जिले में सक्रिय केस की संख्या 529 तक पहुँच गई है, ऐसे में कोरोना के दिशा – निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाना बेहद जरूरी है, मिशन सन्देश परिवार एक जिम्मेदार मीडिया होने के कारण सभी जनपदवासियों से अनुरोध करता है कि बिना मास्क के घरों से न निकले । दो गज की दूरी बनाए रखने के साथ , अकारण घरों से न निकले । सरकार की गाइडलाइन और जिला प्रशासन के अनुरोध को माने और पालन करें ।

Advertisement

Related posts

जिले के 1614 स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों व फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगे कोरोना के टीके, 123 प्रतिशत टीकाकरण के साथ सेमरियावां अव्‍वल

Sayeed Pathan

#Santkabir Nagar# परिवार परामर्श केन्द्र: महिला थाना प्रभारी मंजू सिंह की अध्यक्षता में, 03 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता

Sayeed Pathan

दहेज़ हत्या के मामले में आरोपी को 14 वर्ष का कठोर कारावास की सज़ा, और 5000 रुपये अर्थदंड

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!