Advertisement
अपराधसंतकबीरनगर

पुलिस चौकी से कुछ कदम दूर स्थित, कपड़े की दुकान से मोबाईल फोन लेकर भागे चोर, नहीं दर्ज हुई प्राथमिकी

संतकबीरनगर डिज़िटल डेस्क ब्यूरो रिपोर्ट । जनपद में मोबाइल छिनैती और मोबाइल चोरी का सिलसिला दिन प्रतिदिन बढ़ने के अलावा कम होने का नाम नहीं ले रहा है जो जनपद पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं है, आये दिन जनपद के विभिन्न चौराहों और सड़कों पर ऐसे छिनैती करने वाले लोगों का शिकार जनता हो रही है,लेकिन पुलिस इसपर अंकुश लगाने में असमर्थ औऱ नाकाम नज़र आ रही है, ऐसी ही घटना शुक्रवार को ख़लीलाबाद में गोला चौकी के निकट एक दुकान से दो अज्ञात चोरो ने मोबाइल लेकर भाग जाने की घटना को अंजाम दिया है,

प्राप्त जानकारी के अनुसार खलीलाबाद के बैंक चौराहे पर  गोला चौकी से लगभग 50 मीटर की दूरी पर स्थित एक कपड़े की दुकान पर दो अज्ञात लोग आए और कपड़ा दिखाने की बात करने लगे, दुकान मालिक वसी अहमद के अनुसार काउंटर में रखा मोबाइल फोन लेकर रफू चक्कर हो गए, घटना लगभग दिन के 2:30 बजे की है जबतक हल्ला करते तबतक दोनों चोर दूर भाग चुके थे, दुकान मालिक ने बताया है कि इसकी लिखित सूचना पुलिस को दे दी गई है खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी

Advertisement

आपको बता दें कि जनपद के लगभग सभी चौराहों पर पुलिस बूथ रहते हुए भी ऐसी घटनाएं रोज सुनने और देखने को मिलती है, कुछ मोबाइल छिनैती और चोरी के शिकार तो ये सोचकर कोई कार्यवाही नहीं करते क्योकि पुलिस चोरी या छिनैती की रिपोर्ट दर्ज न करके कहीं गिर जाने की दरख्वास्त ले लेती है, और कुछ खास लोगों के मोबाइल को मेहनत से सर्विलांस के माध्यम से ट्रेस करके बरामद तो कर लेती है और कुछ को मोबाइल सौप भी देती है, लेकिन आज तक पुलिस किसी मोबाइल चोर या मोबाइल छिनैती करने वाले चोरों को गिरफ्तार नहीं कर पाई जिससे इन छिनैती और चोरी करने वालो के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं,

 

Advertisement

इस समाचार पोर्टल के माध्यम से मिशन सन्देश टीम पुलिस अधीक्षक संतकबीर नगर डॉ कौशतुम्भ से जानना चाहती है कि मोबाइल चोर और रास्तों में चलते हुए लोगों के मोबाइल छिनैती करने वाले अपराधी कब तक खुलेआम अपने कार्यो को अंजाम देते रहेंगे, आखिर क्या मजबूरियां हैं जो ये लोग गिरफ्तार नहीं किये जाते, अगर कोई पकड़ा जाता है तो वह खरीदार होता है, खरीदार की निशानदेही और उसके बताने के बावजूद पुलिस आखिर क्यों चुप्पी साध लेती है ।
लगभग 5 माह पहले मिशन सन्देश के संपादक एवं जिले के मान्यता प्राप्त पत्रकार सईद पठान का मोबाइल बाइक सवार दो लोग मोबाइल छीन कर भाग गए थे, और लगभग डेढ़ महीने बाद एक लड़के के पास से बरामद किया गया था, उस लड़के को संतकबीर नगर पुलिस दो दिनों तक कोतवाली में पूछताछ के लिए रखे रही , और उस लड़के ने छिनैती करके बेचने वाले का नाम और पता बताया था लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने को जरूरी नहीं समझा, और मोबाइल मालिक सईद पठान से सुलह करा कर उसे छोड़ दिया गया था, उसके बाद जनपद में दर्जनों मोबाइल छिनैती और चोरी की घटनाएं घट चुकी हैं, जो पुलिस की नाकामी और सुस्ती का नतीजा है ।

Advertisement

Related posts

महामहिम राष्ट्रपति के मगहर आगमन को लेकर, डीएम व एसपी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

Sayeed Pathan

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा की गई मासिक अपराध गोष्ठी, गोष्ठी में अपराधों की समीक्षा कर उसके रोकथाम हेतु दिये गये आवश्यक निर्देश

Sayeed Pathan

पी.डब्लू.डी. डाक बंगले पर महिला जन सुनवाई का आयोजन 17 फरवरी को

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!