Advertisement
अपराधउतर प्रदेश

एसएसपी आकाश तोमर के नेतृत्व में चल रहे अपराधियों की धड़पकड़ अभियान में, लाखों रुपये कीमत की स्मेक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

सहारनपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर के नेतृत्व में अपराधियों के धड़पकड़ अभियान के तहत रविवार को थाना गागलहेड़ी पुलिस ने 100 ग्राम स्मेक, 100 ग्राम कट पदार्थ, 310000 रु0 व 1 केलकुलेटरनुमा इलेक्ट्रॉनिक कांटा व 1 मोबाइल फोन के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।

सहारनपुर पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर,सहारनपुर द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर व CO सदर के निर्देशन मे थानाध्यक्ष गागलहेड़ी, सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 06.02.2022 को थाना गागलहेड़ी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर भगवानपुर रोड देहरादून फ्लाईओवर के पास से अभि0 1-कामिल पुत्र रिजवान नि0 ग्राम सीकरी खुर्द थाना चिलकाना को गिरफ्तार किया गया, मौके से 100 ग्राम स्मेक व 100 ग्राम कट पदार्थ व 2 पॉलीथिन पाउच के पैकेट व 1 केलकुलेटरनुमा इलेक्ट्रॉनिक कांटा तथा स्मेक खरीद फरोख्त के 3 लाख 10 हजार रु0 व 1 मोबाइल फोन अभि0 के कब्जे से बरामद हुए, अभि0 को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
———–
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1-कामिल पुत्र रिजवान नि0 ग्राम सीकरी खुर्द थाना गागलहेड़ी सहरनपुर।
2-आजम नि0 बुड्ढा खेड़ा थाना चिलकाना सहारनपुर (फरार)
———–
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1- उ0नि0 राहुल देशवाल
2- उ0नि0 अजय प्रसाद गौड
3- HC 08 नेत्रपाल
4- HC 60 संजय सोलंकी
5- C 1097 अलकेश कुमार
6- C 137 विनीत कुमार
7- C 1978 अजीत

Advertisement

आपराधिक इतिहास अभि0 कामिल
1- मु0अ0सं0 276/15 धारा 8/15 NDPS Act थाना चिलकाना
2- मु0अ0सं0 84/17 धारा 18/20 व 21/22 NDPS Act थाना चिलकाना
3- मु0अ0सं0 132/17 धारा 21/22 NDPS Act थाना चिलकाना
4- मु0अ0सं0 342/18 धारा 08/20 NDPS Act थाना चिलकाना
5-मु0अ0सं0 56/22 धारा 08/21 NDPS Act थाना गागलहेड़ी
—–
Akash Tomar
*SSP Saharanpur

Advertisement

Related posts

शादी की जि़द पर अड़े युवक ने युवती के घर किया हंगामा, पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर शुरू की जांच

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर पुलिस के ये हैं आजके सराहनीय कार्य

Sayeed Pathan

कई जनपदों में आपराधिक वारदात का वांछित अभियुक्त,चोरी के समान व अवैध तमंचा और कारतूस के साथ बद्दुपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!