Advertisement
संतकबीरनगर

“सड़क सुरक्षा माह-2023”:: सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना

संतकबीरनगर । “सड़क सुरक्षा माह-2023” अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर द्वारा यातायात जागरुकता बढ़ाने हेतु सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया ।

पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता द्वारा क्षेत्राधिकारी यातायात अम्बरीश सिंह भदौरिया व एआऱटीओ आंजनेय सिंह की उपस्थिति में प्रभारी यातायात परमहंस के नेतृत्व में “*सड़क सुरक्षा माह – 2023*” के अन्तर्गत आमजनमानस में यातायात जागरुकता बढ़ाने हेतु सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया ।

Advertisement

यातायात जागरुकता रैली में विभिन्न स्कूलों के बच्चो द्वारा प्रतिभाग किया गया ये श्रृंखला थाना कोतवाली खलीलाबाद अन्तर्गत मोती तिराहा से मेहदावाल बायपास तक बनायी गयी थी, इस दौरान उ0नि0 भोला प्रसाद, उ0नि0 गंगा प्रसाद, हे0क0 अजय राय, हे0का0 राम करन गुप्ता, हे0का0 अजय पाण्डेय आदि मौजूद रहे ।

उक्त श्रृंखला के माध्यम से सड़क सुरक्षा को अपनाने के लिए आम जनता को जागरूक किया गया । यातायात पुलिस द्वारा सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने के क्रम में लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करते हुए दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ लोगों से अपील किया गया की वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील की गयी ।

Advertisement

Related posts

गांधी जयंती 02 अक्टूबर 2023:: डीएम की अध्यक्षता में बैठक, महात्मा गॉधी जयंती समारोह मनाये जाने के संबंध में रूप रेखा हुई तैयार

Sayeed Pathan

एंटी रोमियों प्रभारी ने तामेश्वरनाथ मेले सहित, शहर में बिना वजह घूम रहे 08 मनचलों/शोहदों को किया चालान

Sayeed Pathan

नवागत जिलाधिकारी संदीप कुमार ने जिलाधिकारी संत कबीर नगर के पद पर किया कार्यभार ग्रहण

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!