Advertisement
अपराधसंतकबीरनगर

उपभोक्ता आयोग का कड़ा रुख: कैरी बैग का पैसा लेने वाले मेगा सॉप पर लगा 15 हजार रुपए का जुर्माना

  • कैरी बैग का दाम लेने पर उपभोक्ता आयोग का कड़ा रुख, मेगा शाप को वापस करना होगा कैरी बैग के दाम के साथ 15 हजार अतिरिक्त
  • जिला उपभोक्ता आयोग ने शहर में स्थित मेगाशाप के खिलाफ सुनाया फैसला

संतकबीरनगर : जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह व सदस्य सुशील देव व श्रीमती संतोष ने गुरुवार को कैरी बैग का दाम लेने पर मेगा शाप के खिलाफ फैसला सुनाया है। मेगा शाप के प्रबंधक व कैशियर को कैरी बैग का दाम सात रुपये आठ फीसदी ब्याज के साथ रुपये 15 हजार अतिरिक्त 60 दिनों के भीतर अदा करने का आदेश दिया है।

कोतवाली खलीलाबाद के गांधीनगर मोहल्ला निवासी अजय कुमार ने अपने अधिवक्ता अन्जय कुमार श्रीवास्तव के माध्यम से जिला उपभोक्ता आयोग में मुकदमा दाखिल कर कहा कि उन्होंने दिनाक 4 सितंबर 2022 को मेंहदावल चौराहा खलीलाबाद के निकट भिटवा मोहल्ला मेन रोड पर स्थित मेगा शाप के दुकान से कुछ घरेलू सामान खरीदा। सभी सामानों का अधिकतम खुदरा मूल्य समस्त कर समेत रुपये 572 हुआ जिसमे कैरी बैग का दाम सात रुपये अतिरिक्त जोड़ा गया था। कैशियर शुभम ने उक्त सामानों को एक कैरी बैग में रखते हुए उन्हें देते हुए रुपये की मांग किया। जब उन्होंने कैरी बैग की कीमत देने से मना किया तो कैशियर ने अमर्यादित व्यवहार करते हुए कहा कि बिना पैसे का कैरी बैग कहीं नही मिलता है। वह स्वयं को ठगा महसूस कर सम्पूर्ण कीमत देकर घर चले आये तथा वहां के प्रबंधक आलोक पांडेय से शिकायत करते हुए लीगल नोटिस भेजे। नोटिस व शिकायत पर कोई ध्यान न देने पर मेगा शाप के प्रबंधक व कैशियर के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दाखिल किए।

Advertisement

न्यायालय ने पत्रावली पर दाखिल प्रपत्रों व साक्ष्यों का अवलोकन करने तथा अधिवक्ता के बहस को सुनने के उपरांत मेगा शाप के खिलाफ फैसला सुनाते हुए कैरी बैग की कीमत सात रुपये दावा दाखिल करने की तिथि से अंतिम भुगतान तक आठ प्रतिशत ब्याज के साथ अदा करने का आदेश दिया है। साथ ही शारीरिक, आर्थिक व मानसिक कष्ट के लिये रुपये दस हजार व मुकदमा खर्च के रुप में रुपये पांच हजार अतिरिक्त अदा करना होगा।

Advertisement

Related posts

आईएएस-आईपीएस बनकर ठगी करने वाले शातिर शख्स को, उज्जैन एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

लड़की भगाने का आरोपी युवक गिरफ्तार

Sayeed Pathan

पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने इन निरीक्षकों/उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव का दिया निर्देश

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!