Advertisement
टॉप न्यूज़राजनीति

लोकसभा चुनाव 2024: नरेंद्र मोदी मैच फिक्सिंग से चुनाव जीतकर संविधान बदलना चाहते हैं :- राहुल गांधी

नई दिल्ली। राहुल गांधी 2024 लोकसभा चुनाव को नरेंद्र मोदी द्वारा मैच फिक्सिंग की कोशिश बताया है, उन्होंने कहा मोदी जी मैच फिक्सिंग से चुनाव जीत कर संविधान बदलना चाहते हैं बिना  बेईमानी, बिना सोशल मीडिया, और प्रेस पर दबाव डाले और खरीदे,नही जीत सकते, ये चूणव मैच फिक्सिंग की कोशिश है ।

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा लोकसभा चुनाव 2024 को नरेंद्र मोदी ने आईपीएल का चुनाव बना दिया है,जहां बेईमानी से एम्पायर पर दबाव डालकर,प्लेयर को खरीद कर,कैप्टन को डरा कर मैच जीता जाता है, क्रिकेट में उसको फिक्सिंग कहा जाता है।

उदाहरण देते हुए कहा, एम्पायर किसने चुने, नरेंद्र मोदी ने, मैच शुरू होने से पहले हमारी टीम में से दो खिलाड़ियों को अंदर कर दिया गया,ये जो चुनाव होने जा रहा है, इस चुनाव में नरेंद्र मोदी जी मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं,

Advertisement

ये जो उनका 400 सीट पार का नारा है,ये बिना ईवीएम के, बिना मैच फिक्सिंग के, बिना सोशल मीडिया और प्रेस पर दबाव डालकर,खरीद कर ये सब मिलाकर 180 पार नही होगा, राहुल गांधी ने अपने भाषण में लोक सभा चुनाव को आईपीएल  मैच का नाम दिया है।

Advertisement

Related posts

मौत के बीच दवा कंपनियों की साजिश: नेताओं की लॉबिंग पर 3700 करोड़ खर्च किए, जान से खेलती रही हैं 2 वैक्सीन कंपनियां

Sayeed Pathan

दिल्ली : हज़रत निज़ामुद्दीन की इस 500 साल पुरानी मज़ार पर चला बुलडोजर

Sayeed Pathan

अजब-गजब::अब आप भी अपने प्रिय को दे पाएंगे चांद का टुकड़ा,जानिए कैसे

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!