राहुल गांधीजी का शानदार भाषण एक बार जरूर सुनिए ! pic.twitter.com/xTFEnLEjzs
— Surbhi Maradiya (@SurabhiMaradiya) March 31, 2024
Advertisement
नई दिल्ली। राहुल गांधी 2024 लोकसभा चुनाव को नरेंद्र मोदी द्वारा मैच फिक्सिंग की कोशिश बताया है, उन्होंने कहा मोदी जी मैच फिक्सिंग से चुनाव जीत कर संविधान बदलना चाहते हैं बिना बेईमानी, बिना सोशल मीडिया, और प्रेस पर दबाव डाले और खरीदे,नही जीत सकते, ये चूणव मैच फिक्सिंग की कोशिश है ।
राहुल गांधी ने कहा लोकसभा चुनाव 2024 को नरेंद्र मोदी ने आईपीएल का चुनाव बना दिया है,जहां बेईमानी से एम्पायर पर दबाव डालकर,प्लेयर को खरीद कर,कैप्टन को डरा कर मैच जीता जाता है, क्रिकेट में उसको फिक्सिंग कहा जाता है।
नरेंद्र मोदी ‘मैच फिक्सिंग’ से चुनाव जीत कर संविधान बदलना चाहते हैं।
Advertisementप्लेयर खरीद कर, कैप्टन को डरा कर, अंपायर पर दबाव डाल कर और EVM के दम पर 400 पार का नारा लगा रहे हैं।
जबकि हकीकत में सब मिला कर भी वह 180 पार करने की हालत में नहीं हैं।
Advertisementयह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 31, 2024
Advertisement
उदाहरण देते हुए कहा, एम्पायर किसने चुने, नरेंद्र मोदी ने, मैच शुरू होने से पहले हमारी टीम में से दो खिलाड़ियों को अंदर कर दिया गया,ये जो चुनाव होने जा रहा है, इस चुनाव में नरेंद्र मोदी जी मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं,
ये जो उनका 400 सीट पार का नारा है,ये बिना ईवीएम के, बिना मैच फिक्सिंग के, बिना सोशल मीडिया और प्रेस पर दबाव डालकर,खरीद कर ये सब मिलाकर 180 पार नही होगा, राहुल गांधी ने अपने भाषण में लोक सभा चुनाव को आईपीएल मैच का नाम दिया है।