Advertisement
अन्यउतर प्रदेशसंतकबीरनगरस्वास्थ्य

ऐपी के एन.मल्लिक चैरिटेबल फाउंडेशन ने लगाया निःशुल्क स्वाथ्य शिविर

संतकबीनगर ।
भुजैनी में स्थित पीजी कालेज पर शुक्रवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर ऐपी चैरिटेबल फाउंडेशन एंड सुभाष मल्लिक फाउंडेशन की तरफ से आयोजित किया गया। जिसमे रोटरी क्लब खलीलाबाद ने भी पूरा सहयोग किया। इस कार्यक्रम में जनपद के करीब सभी बड़े डॉक्टर मौजूद रहे।

आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान कार्ड को आन लाइन किया गया। टीबी की जांच, किशोर स्वास्थ्य क्लीनिक, मानसिक रोग निदान, शुगर – बीपी की जांच, नेत्र परीक्षण जैसी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि विदेशों में आज जो भारत की उत्तम छवि है उसमें भारतीय डॉक्टरों का अतुलनीय योगदान है। ऐसे डॉक्टरों द्वारा भारतीयों की सेवा बहुत ही प्रसंसनीय है। लोगों का निःस्वार्थ भाव से सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। श्री डॉ प्रवीर मल्लिक (एम.डी.) USA, डॉ शुभा मल्लिक, प्रभाष मल्लिक तथा फाउंडेशन के सभी लोगों के प्रति उन्होंने आभार व्यक्त किया। विद्यालय के प्रबन्धक अंकुर राज तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि निःशुल्क मेडिकल सेवा शिविर लगाकर लोगों का इलाज करना एक परम् पुनीत कार्य है। ऐसे शिविर निरन्तर होते रहने चाहिए, जिससे समाज में गरीबों और जरूरतमंदों को मेडिकल सहायता और इलाज मिल सके। उन्होंने जिलाधिकारी सहित फाउंडेशन और रोटरी क्लब से जुड़े हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया, डॉ शुभा मल्लिक ने सभी के प्रति सहानुभूति ज्ञापित करते हुए धन्यबाद दिया कि आप सभी ने मिलकर इस कार्यक्रम को भव्य बनाने में जो सहयोग दिया वह सराहनीय रहा।
रोटे.रामकुमार सिंह असिस्टेंट गवर्नर रोटरी क्लब ने शिविर में आये हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा भाव से किया गया हर काम सर्वोत्तम होता है। अमेरिका से आये डॉक्टर प्रवीर मल्लिक ने कहा कि लोगों की सेवा करना ही हम सभी का उद्देश्य है। जिसके लिए समय- समय पर वह अमेरिका से भारत आते रहते हैं। पूरे देश में इस तरह की निःशुल्क स्वास्थ्य शिवर लगाया जाता है। उन्होंने बताया कि जनपद के हीरालाल रामनिवास इण्टर कालेज से पढ़ाई की है, तथा मेरे पिता स्वर्गीय केशव मल्लिक जी इस विद्यालय के प्रिंसिपल रहे हैं जिसकी वजह से उनका इस जनपद में विशेष लगाव है। अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के डॉक्टर हमेशा भारत में सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा के लिए प्रयासरत रहते हैं। हाल ही में भारत के कई हिस्सों में विडियो कांफ्रेंसिंग की सहायता से लोगों को अच्छा इलाज देने का काम शुरू किया गया है। इस अवसर पर सी.एम.ओ. श्री हरिगोविंद सिंह, रोटे. दिग्विजय नाथ पाण्डेय अध्यक्ष रोटरी क्लब, रोटे. उमाशंकर पाण्डेय मन्त्री, रोटे.प्रीतपाल सिंह, रो. डॉक्टर विवेक खन्ना, रोटे. अखिलेन्द्र सिंह, रोटे. दिनेश बहादुर सिंह, रोटे. विपिन जायसवाल, रोटे.डॉ० एन.एन.श्रीवास्तव, रोटेडॉ०संजीव श्रीवास्तव, रोटे.टी.के.श्रीवास्तव, रोटे. वैजनाथ गुप्ता, रोटे.महेश रुंगटा,रोटे. डॉ० ए.के. सिन्हा, रोटे. कैलाश पति रुंगटा, पी.एच.एफ. रोटे. रामकुमार सिंह, शैलेश राय, कुँवर सिंह, पी.सी. गुप्ता, शंकर दयाल चौबे, के.पी. सिंह, अंजनी, कुलदीप पासवान, राजन कुमार, मो0 सैब, सोनी यादव, पीपीएम, कविता पाठक, एसटीएस बाबुराम चौधरी, बलवंत कुमार त्रिपाठी फिजियों, दयानाथ तिवारी, डॉक्टर एपी गुप्ता, आशुतोष वर्मा, किरन, रंजू सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति पर लगा चोरी का आरोप, इंटरपोल ने दिया हिरासत में लेने का आदेश

Sayeed Pathan

आईपीएस सत्यार्थ अनिरुद्ध ने की कनिका कपूर जैसी गलती,इस लिए सीएम ने लिया ऐक्शन

Sayeed Pathan

रिलेक्सो डोम्सवेयर कंपनी ने “नंगे को चीर” कार्यक्रम के माध्यम से, शुरू किया वस्त्र दान सेवा कार्य 

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!