Advertisement
अपराधउत्तर प्रदेश

हेड कांस्टेबल” फायर” घूस लेते हुए धराया

गौतमबुद्धनगर ।
भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर कानूनी कार्रवाई होने के बावजूद नहीं रुक रहा है भ्रष्टाचार।
दिन -प्रतिदिन घूस लेते हुए कर्मचारियों व अधिकारियों का रंगे हाथ गिरफ्तार होने की खबर प्रसारित होती रहती है।
इसी कड़ी में गौतमबुद्ध नगर फायर ब्रिगेड फेज2में तैनात हेडकान्सटेबल प्रो० नरेश कुमार को नोयडा , गौतमबुद्ध नगर को मेरठ भ्रष्टाचार निवारण संगठन के द्वारा तीस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
शिकायतकर्ता नीरज सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी ग्राम सोरखा जाहिदाबाद थाना सेक्टर49 नोयडा जनपद-गौतमबुद्धनगर ने बताया कि उससे एस0वी0ग्लोबल स्कूल के फायर व जीवन रक्षक प्रमाण पत्र के एवज में तीस हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी।
जिसकी शिकायत मेरे द्वारा भ्रष्टाचार निवारण संगठन को दे दी गई। जिस पर संगठन के लोगों ने कार्रवाई करते हुए फायर स्टेशन फेज 2 गौतमबुद्ध नगर कार्यालय से करीब सायं 6बजे उक्त हेडकान्सटेबल प्रो० को तीस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
थाना नोएडा फेज 2 पर अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अरशद अली की रिपोर्ट

Advertisement

Related posts

योगी राज में फेल हो रही है “मोदी सरकार” की ये महत्वाकांक्षी योजना

Sayeed Pathan

ओम प्रकाश तिवारी हत्या कांड के आरोपी को आजीवन कारावास, और 50 हजार के अर्थदण्ड से किया गया दण्डित

Sayeed Pathan

हरैया के मनोरमा नदी में मिली गायब छात्र की लाश

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!