Advertisement
उतर प्रदेशसंतकबीरनगर

अनुसूचित जाति के BPL श्रेणी के लोगों के आर्थिक उत्थान के लिए,टेलरिंग शॉप योजना बिना ब्याज मिलेगा 20000 रुपए,10000 रुपए मिलेगा अनुदान

 संत कबीर नगर, 27 मई, 2020 अनु जाति के बी.पी.एल. श्रेणी के लोगों के आर्थिक उत्थान के लिए  टेलरिंग शाप योजना के विशेष केन्द्रीय सहायता की धनराशि अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि। संत कबीर नगर द्वारा प्रारम्भ की जा रही है। परियोजना लागत रु0-20000.00 है जिसमें रु0-10000.00 अनुदान शेष धनराशि ब्याज मुक्त ऋण के रूप में विशेष केन्द्रीय सहायता से दीगी। उक्त योजना के तहत पात्र वही होगा जो अनुसूचित जाति का व्यक्ति हो, गरीबी रेखा के नीचे निवास करता हो, ग्रामीण क्षेत्र मे अधिकतम आय सीमा € 46080.00 वार्षिक और शहरी क्षेत्र मे अधिकतम रूपया 56460.00 वार्षिक आय हो, जनपद का स्थाई निवासी हो। किसी भी अन्य संस्था / निगम से पूर्व में किसी योजना में ऋण / अनुदान प्राप्त न किया जाए। ऐसे लाभार्थी अपना आवेदन पत्र 10.06.2020 तक कार्यालय जिला प्रबन्धक अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि। संत कबीर नगर में जमा / अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, समाज कल्याण विभाग द्वारा पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने वाली महिला को राज्य दीगी, यू 0 प्र 0 राज्य राज्य राजीव मिशन के माध्यम से संचालित स्वयं सहायता समूह मे से पात्र अनु 0 जाति की महिलाओं और कौशल विकास मिशन द्वारा सिलाई ट्रेड मे व्यावसायिक व्यक्तियों को मूल दी जाएगी। लाभार्थी का चयन जनपद स्तर पर गठित चयन समिति के माध्यम से किया जाएगा। विशेष जानकारी अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम लि। संत कबीर नगर के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisement

Related posts

सेमरियावां के ग्राम सभा बजहरा से नवनिर्वाचित प्रधान के प्रतिनिधि ने, मतदाताओं को जताया आभार, दी बधाई

Sayeed Pathan

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों की, रात्रि सेवाएं एवं ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग 27 जनवरी से पुनः बहाल:- परिवहन मंत्री

Sayeed Pathan

पुलिस अधीक्षक ने शहर का किया भ्रमण, साप्ताहिक लॉकडाउन के दूसरे दिन का ड्रोन कैमरे से लिया जायज़ा

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!