Advertisement
राष्ट्रीय

15 दिन बाद रद्द हो जाएगा आपका पैनकार्ड, लगेगा 10 हजार का जुर्माना

नई दिल्लीः अगर आपके पास पैन कार्ड है तो फिर 10 हजार रुपये की पेनाल्टी देने के लिए तैयार रहें, अगर 30 जून से पहले आधार से इसको लिंक नहीं किया है. पैन को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 30 जून है. आयकर विभाग के आयकर कानून के सेक्शन 272B के तहत इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

पहले 31 मार्च थी डेडलाइन
इससे पहले आधार को पैन कार्ड से लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2020 थी. लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी आखिरी तारीख बढ़ाकर के 30 जून कर दी है. इसके अलावा पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड भी जरूरी है.

Advertisement

रद्दी हो जाएगा पैन कार्ड
आयकर कानून के हिसाब से अगर दोनों कार्ड लिंक नहीं हैं तो फिर 30 जून के बाद पैन कार्ड रद्दी हो जाएगा. इसके साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला जाएगा. इसलिए 15 दिन में इसको आधार से लिंक करा लें.

पैन-आधार लिंक है या नहीं ऐसे चेक करें

Advertisement

सबसे पहले आयकर विभाग की ईफाइलिंग वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं.

सबसे ऊपर ‘Quick links’ हेड में जाकर ‘Link Aadhaar’ पर क्लिक कीजिए.

Advertisement

इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा.

इस पेज पर सबसे ऊपर एक हाईपरलिंक होगा जिस पर अंग्रेजी में लिखा होगा आप पहले ही आधार लिंक करने का अनुरोध कर चुके हैं, तो स्टेटस जानने के लिए यहां क्लिक कीजिए.

Advertisement

इस हाईपर लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपने पैन और आधार की डीटेल्स एंटर करनी होंगी.

‘व्यू लिंक आधार स्टेटस’ पर क्लिक कीजिए. इसके रिजल्ट में आपको पता चल जाएगा कि पैन आपके आधार से जुड़ा है या नहीं.

Advertisement

कैसे करें पैन को आधार से लिंक

पैन-आधार से लिंक करने के लिए इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं.

Advertisement

साइट पेज पर बाईं तरफ आपको क्विक लिंक्स का ऑप्शन मिलेगा. यहां आपको ‘लिंक आधार’ ऑप्शन पर क्लिक करना है.

यहां आपको अपना पैन, आधार नंबर और नाम एंटर करना है. ये जानकारियां देने के बाद आपको एक ओटीपी भेजा जाएगा.

Advertisement

ओटीपी को एंटर करने के बाद आपका आधार और पैन लिंक हो जाएगा.

ध्यान रखें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपकी डीटेल्स को क्रॉसचेक करता है कि आपके आधार और पैन की जानकारी वैलिड है कि नहीं.

Advertisement

Related posts

लॉक डाउन को इतने दिन और बढ़ा सकती है केंद्र सरकार, कई प्रदेशों ने दिया बढ़ाने का सुझाव

Sayeed Pathan

बिपिन रावत बने देश के पहले CDS, सेना की ताकत में होगा इजाफा

Sayeed Pathan

एक राष्ट्र एक शिक्षा बोर्ड गठन वाली याचिका पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!